ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ के भूपसेड़ा गांव में कड़बी में लगी भीषण आग...कास्तकारों को नुकसान - भूपसेड़ा गांव में कड़बी में लगीआग

बहरोड उपखंड के एक गांव में मंगलवार की दोपहर कड़बी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. जिसकी वजह से अधिक संख्या में कास्तकारों की हजारों मण कड़बी जलकर खाक हो गई.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
बहरोड़ के भूपसेड़ा गांव में कड़बी में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:52 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड़ उपखंड के भूपखेड़ा गांव में मंगलवार को दोपहर में कड़बी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. जिसकी वजह से दर्जनभर कास्तकारों की हजारों मण कड़बी जलकर खाक हो गई. इसके बाद सूचना पर बहरोड़ से पहुंची अग्निशमन व ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया गया.

वहीं, अग्निशमन गाड़ी चालक सुभाष चंद ने बताया कि लगभग साढ़े ग्यारह बजे भूपखेड़ा गांव में आग लग जाने की सूचना मिली थी. साथ ही उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे और कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नजदीक बोरिंग मोटर होने से एक तरफ अग्निशमन गाड़ी में पानी भरते रहे जिसके बाद लगातार लगभग दो घंटे तक आग बुझाते रहे.

इसी के तहत पास के ही अभय सिंह के मकान में आग की लपटों से खुले में कपास व बाजरा खराब हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों की ओर आग से नुकसान हुए कड़बी को लेकर सक्षम अधिकारी से कास्तकारों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की गई है.

बहरोड़ के गंडाला गांव निवाशी अजित सिंह के परिजनों को सौंपे गए दो चेक...

बहरोड़ के गंडाला गांव निवाशी अजित सिंह बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए थे, जिसको मंगलवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आए दो चेक उनके परिजनों को सौंपे गए हैं. बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से बहरोड़ के गंडाला गांव के शहीद अजीत सिंह की पत्नी अनिता देवी को 20 लाख रुपये का चेक व शहीद की माता कमला देवी को 3 लाख का चेक बहरोड़ एसडीएम कार्यालय में बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा और तहसीलदार रोहिताश पारीक की ओर से सौंपा गया है.

बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड़ उपखंड के भूपखेड़ा गांव में मंगलवार को दोपहर में कड़बी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. जिसकी वजह से दर्जनभर कास्तकारों की हजारों मण कड़बी जलकर खाक हो गई. इसके बाद सूचना पर बहरोड़ से पहुंची अग्निशमन व ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया गया.

वहीं, अग्निशमन गाड़ी चालक सुभाष चंद ने बताया कि लगभग साढ़े ग्यारह बजे भूपखेड़ा गांव में आग लग जाने की सूचना मिली थी. साथ ही उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे और कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नजदीक बोरिंग मोटर होने से एक तरफ अग्निशमन गाड़ी में पानी भरते रहे जिसके बाद लगातार लगभग दो घंटे तक आग बुझाते रहे.

इसी के तहत पास के ही अभय सिंह के मकान में आग की लपटों से खुले में कपास व बाजरा खराब हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों की ओर आग से नुकसान हुए कड़बी को लेकर सक्षम अधिकारी से कास्तकारों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की गई है.

बहरोड़ के गंडाला गांव निवाशी अजित सिंह के परिजनों को सौंपे गए दो चेक...

बहरोड़ के गंडाला गांव निवाशी अजित सिंह बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए थे, जिसको मंगलवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आए दो चेक उनके परिजनों को सौंपे गए हैं. बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से बहरोड़ के गंडाला गांव के शहीद अजीत सिंह की पत्नी अनिता देवी को 20 लाख रुपये का चेक व शहीद की माता कमला देवी को 3 लाख का चेक बहरोड़ एसडीएम कार्यालय में बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा और तहसीलदार रोहिताश पारीक की ओर से सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.