बहरोड़ (अलवर). उपखण्ड के महाराजावास गांव में रात 11 बजे गांव के बाहर कड़बी में आग लग गई. अज्ञात कारणों से लगी इस भीषण आग से करीब 700 मन कड़बी जल कर राख हो गई है. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर एक घंटे में काबू पाया.
बता दें कि गांव के बाहर ग्रामीणों ने बाजरे की कड़बी को कटवाने के लिए रखा था. वहीं किसी शरारती तत्व ने कड़बी में आग लगा दी, जिससे सेकड़ों मन कड़बी जल गई. आग की सूचना लगते ही सभी ग्रामीण आग बुझाने में लग गए. लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने पर लोग भी आग बुझाने में असमर्थ रहे.
पढ़ेंः एसडीआरएफ ने लाइव डेमो के जरिए स्कूली बच्चों को सिखाए आपात स्थिति से निपटने के गुर
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची नीमराणा दमकलों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया. साथ ही सूचना पर पुलिस प्रशासन भी घटना स्थल पर पहुंची और आग के लगने की जानकारी ग्रामीणों से लेने लगी. वहीं आग किन कारणों से लगी इस पर ग्रामीण भी असमंजस में है.