ETV Bharat / state

बहरोड़ में अज्ञात कारणों से जल कर राख हुई... 700 मन कड़बी - Kadbi caught fire in behror

बहरोड़ उपखण्ड के महाराजावास गांव में सोमवार रात 11 बजे गांव के बाहर रखी कड़बी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग की सूचना लगते ही सभी ग्रामीण आग बुझाने में लग गए लेकिन असमर्थ रहे. वहीं मौके पर पहुंची दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर एक घंटे में काबू पाया.

Alwar news, अलवर की खबर
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 8:02 AM IST

बहरोड़ (अलवर). उपखण्ड के महाराजावास गांव में रात 11 बजे गांव के बाहर कड़बी में आग लग गई. अज्ञात कारणों से लगी इस भीषण आग से करीब 700 मन कड़बी जल कर राख हो गई है. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर एक घंटे में काबू पाया.

अज्ञात कारणों से कड़बी में लगी आग

बता दें कि गांव के बाहर ग्रामीणों ने बाजरे की कड़बी को कटवाने के लिए रखा था. वहीं किसी शरारती तत्व ने कड़बी में आग लगा दी, जिससे सेकड़ों मन कड़बी जल गई. आग की सूचना लगते ही सभी ग्रामीण आग बुझाने में लग गए. लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने पर लोग भी आग बुझाने में असमर्थ रहे.

पढ़ेंः एसडीआरएफ ने लाइव डेमो के जरिए स्कूली बच्चों को सिखाए आपात स्थिति से निपटने के गुर

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची नीमराणा दमकलों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया. साथ ही सूचना पर पुलिस प्रशासन भी घटना स्थल पर पहुंची और आग के लगने की जानकारी ग्रामीणों से लेने लगी. वहीं आग किन कारणों से लगी इस पर ग्रामीण भी असमंजस में है.

बहरोड़ (अलवर). उपखण्ड के महाराजावास गांव में रात 11 बजे गांव के बाहर कड़बी में आग लग गई. अज्ञात कारणों से लगी इस भीषण आग से करीब 700 मन कड़बी जल कर राख हो गई है. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर एक घंटे में काबू पाया.

अज्ञात कारणों से कड़बी में लगी आग

बता दें कि गांव के बाहर ग्रामीणों ने बाजरे की कड़बी को कटवाने के लिए रखा था. वहीं किसी शरारती तत्व ने कड़बी में आग लगा दी, जिससे सेकड़ों मन कड़बी जल गई. आग की सूचना लगते ही सभी ग्रामीण आग बुझाने में लग गए. लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने पर लोग भी आग बुझाने में असमर्थ रहे.

पढ़ेंः एसडीआरएफ ने लाइव डेमो के जरिए स्कूली बच्चों को सिखाए आपात स्थिति से निपटने के गुर

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची नीमराणा दमकलों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया. साथ ही सूचना पर पुलिस प्रशासन भी घटना स्थल पर पहुंची और आग के लगने की जानकारी ग्रामीणों से लेने लगी. वहीं आग किन कारणों से लगी इस पर ग्रामीण भी असमंजस में है.

Intro:बहरोड उपखण्ड के महाराजावास गांव में रात 11 बजे गांव के बाहर लगी कड़बी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से करीब 700 मण कड़बी जल कर राख हो गई ।Body:बहरोड -एंकर- बहरोड उपखण्ड के महाराजावास गांव में रात 11 बजे गांव के बाहर लगी कड़बी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से करीब 700 मण कड़बी जल कर राख हो गई । महाराजावास गांव के बाहर ग्रामीणों ने बाजरे की कड़बी को कटवाने के लिए लगा रक्खी थी । जिस पर आज रात को किसी सरारती तत्व ने कड़बी आग लगा दी जिससे सेकड़ों मन कड़बी जल गई । आग की सूचना लगते ही सभी ग्रामीण आग बुझाने में लगें लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने पर लोग भी आग बुझाने में असमर्थ रहे । आग की सूचना बहरोड नीमराणा दमकल को दी गई । मोके पहुंची दमकलों ने आग को एक घंटे में आग पर काबू पा लिया । आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचा और आग के लगने की जानकारी ग्रामीणों ने लेंने लगे । आग के कारणों पर ग्रामीण भी असमंजस में है कि आग किस काऱण लगी ।Conclusion:महाराजावास गांव के बाहर ग्रामीणों ने बाजरे की कड़बी को कटवाने के लिए लगा रक्खी थी । जिस पर आज रात को किसी सरारती तत्व ने कड़बी आग लगा दी जिससे सेकड़ों मन कड़बी जल गई । आग की सूचना लगते ही सभी ग्रामीण आग बुझाने में लगें लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने पर लोग भी आग बुझाने में असमर्थ रहे । आग की सूचना बहरोड नीमराणा दमकल को दी गई । मोके पहुंची दमकलों ने आग को एक घंटे में आग पर काबू पा लिया । आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचा और आग के लगने की जानकारी ग्रामीणों ने लेंने लगे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.