अलवर. लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है. इसलिए 4 मई को अलवर में चुनाव प्रचार थम गया है. अलवर में आरोपों का सिलसिला थम चुका है अब घर घर जा कर जनसंपर्क किया जा रहा है. इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ का अलवर में वोट नहीं है. वो रोहतक में वोट डालेंगे. ऐसे में वो अलवर की जनता से कैसे वोट मांग सकते हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि उनके चुनाव में हरियाणा के लोग लगे हुए हैं. हरियाणा से भीड़ लाकर अलवर की जनता को भ्रमित किया जा रहा है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा के चुनाव प्रचार से लेकर सभी काम हरियाणा के लोग कर रहे हैं. ऐसे में चुनाव के दौरान माहौल खराब करने का प्रयास भी किया जाएगा. तो वहीं उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन विभाग को भी अवगत कराया जाएगा क्योंकि चुनाव प्रचार थमने के बाद बाहरी राज्यों के लोगों को वहां से भेजना पड़ता है.