अलवर. राहुल गांधी के करीबी व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने विशेष बातचीत में कहा कि देश के रक्षा मंत्री को झूठ नहीं बोलना चाहिए. जिस सैनिक स्कूल को भाजपा खोलने की घोषणा कर रही है, उस स्कूल के हस्ताक्षर साल 2013-14 में ही हो चुके हैं. सरकार को उसी स्कूल को तुरंत खोलना चाहिए था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि देश के रक्षामंत्री बोलते हैं कि अलवर में सैनिक स्कूल खोली जाएगी. जबकि यह स्कूल 2013-14 में खोली गई थी. राज्य सरकार ने रक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा था. उसके बाद राज्य व केंद्र सरकार के बीच मेरे कमरे में समझौता हुआ था. उसके लिए जमीन भी अलॉट हो गई थी.
उन्होंने कहा केंद्र व राज्य में सरकार बदलने के चलते सैनिक स्कूल नहीं खुल पाई. अलवर व झुंझुनू में शीश राम ओला के कहने पर स्कूल खोली थी. उसको तो इन लोगों ने शुरू नहीं किया. अब यह लोग बोलते हैं कि अलवर में हम स्कूल खोलेंगे. इतने बड़े व्यक्ति को झूठ नहीं बोलना चाहिए. देश के रक्षा मंत्री खुद जब झूठ बोल रहे हैं तो देश के क्या हाल होंगे, यह जनता समझ सकती है. उनको अपनी फाइल देखनी चाहिए व उस स्कूल को तुरंत शुरू करना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ऐसी मंशा नहीं थी, इसलिए यह लोग वाहवाही लूटने के लिए इस तरह के भाषण दे रहे हैं. अगर इन लोगों को जगह दूसरी चाहिए थी तो किसी अन्य सरकारी भवन में यह सैनिक स्कूल शुरू कर सकते थे, लेकिन झूठी वाहवाही लूटने के लिए भाजपा ने ऐसा किया है.