बहरोड़ (अलवर). नीमराणा कस्बे में 10 दिन पहले ज्वेलर शोरूम पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए करीब 75 लाख रुपए के गहने व नगदी की रिकवरी की है. वारदात के आरोपी 4 बदमाश पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद पकड़ लिए थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट के माल की जानकारी दी थी.
नीमराणा थाना प्रभारी सुनी लाल मीणा ने बताया कि कस्बे में बने मॉल में बदमाशों ने हथियारों की नोक पर ज्वेलरी शॉप को लूट लिया था और फरार हो गए थे. जिस पर पुलिस ने 4 बदमाशों को वारदात के 4 दिन बाद बापर्दा गिरफ्तार किया था. पकड़े गए चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर जेसी कम पीसी कर दिया था. बदमाशों की शिनाख्त परेड के बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया है. वारदात का मुख्य आरोपी संदीप जाट अभी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है.
पुलिस ने बदमाशों की शिनाख्त परेड के बाद उन्हें रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने बताया कि लूटे हुए गहने अपने घरों में जमीन खोदकर गाड़ दिए थे. इसके बाद चारों को उनके घर ले जाकर सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए. वारदात में उपयोग लिए गए हासियां, देसी कट्टा, मोबाइल सहित अन्य चीजें बरामद की गई हैं. पुलिस के द्वारा चारों बदमाशों को हरिद्वार उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था. आपको बता दें कि 2018 में भी हरिया गैंग के बदमाशों ने योगेश ज्वेलर के शोरूम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस लूट में करीब एक करोड़ के गहने लूट लिए गए थे.