ETV Bharat / state

Income Tax Dept. Action in Alwar: नीमराणा में दो कंपनियों पर आईटी रेड...देर रात तक चलती रही कार्रवाई

नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र और घीलोठ में दो औद्योगिक इकाइयों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई (IT raid on two companies in Neemrana) जारी है. कंपनी के मुख्य गेट पर क्यूआरटी के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं. देर रात तक टीम की कार्रवाई चलती रही.

IT raid on two companies in Neemrana
IT raid on two companies in Neemrana
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 10:34 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के नीमराणा और घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को इनकम टैक्स की कार्रवाई (IT raid on two companies in Neemrana) से कंपनी में हड़कंप मच गया. अचानक हुई कार्रवाई के बाद कर्मचारी सकते में आ गए और इधर-उधर भागने लगे. घीलोठ और नीमराणा में सकरनी प्लाई बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है. दिल्ली से करीब 24 से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी के अंदर हैं. देर रात तक कार्रवाई चलती रही.

पढ़ें- अलवर-भरतपुर में व्यापारियों को प्रदूषण की लेनी होगी NOC, बिना अनुमति के संचालन पर होगी कार्रवाई

जिप्सम कार्टन कंपनी के अंदर सर्वे की कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान किसी को भी बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. कंपनी के मुख्य गेट पर क्यूआरटी के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं. कार्रवाई सुबह के समय की गई जब कर्मचारी कंपनी में काम करने आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस बल के साथ आईटी की टीम कार्रवाई करने पहुंच गई. कंपनी के मुख्य गेट पर क्यूआरटी के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं.

अचानक हुई कार्रवाई से कर्मचारी भी सकते में आ गए और इधर उधर भागने लगे. घीलोट और नीमराणा में सकरनी कंपनी में दिल्ली से करीब 2 दर्जन से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी अलग अलग गाड़ियों से कंपनी की अलग अलग इकाइयों पर रेड देने पहुंचे थे. सुरक्षा के तौर पर भिवाड़ी पुलिस मुख्यालय से पुलिस जाप्ते के साथ औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी के अंदर पहुंचे. इनकम टैक्स के एक अधिकारी ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि सकरनी कंपनी के देश भर के अलग-अलग ऑफिसों पर आईटी की रेड डाली गई है. इसमे बहरोड़ नीमराणा, घीलोठ में बने अलग-अलग प्लांटों पर रेड चल रही है. रेड कितने दिन चलेगी इस बारे में भी कुछ नहीं कह सकते हैं. कंपनी के हिसाब किताब में गड़बड़ी पाई गई है जिसकी जांच की जा रही है.

बहरोड़ (अलवर). जिले के नीमराणा और घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को इनकम टैक्स की कार्रवाई (IT raid on two companies in Neemrana) से कंपनी में हड़कंप मच गया. अचानक हुई कार्रवाई के बाद कर्मचारी सकते में आ गए और इधर-उधर भागने लगे. घीलोठ और नीमराणा में सकरनी प्लाई बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है. दिल्ली से करीब 24 से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी के अंदर हैं. देर रात तक कार्रवाई चलती रही.

पढ़ें- अलवर-भरतपुर में व्यापारियों को प्रदूषण की लेनी होगी NOC, बिना अनुमति के संचालन पर होगी कार्रवाई

जिप्सम कार्टन कंपनी के अंदर सर्वे की कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान किसी को भी बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. कंपनी के मुख्य गेट पर क्यूआरटी के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं. कार्रवाई सुबह के समय की गई जब कर्मचारी कंपनी में काम करने आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस बल के साथ आईटी की टीम कार्रवाई करने पहुंच गई. कंपनी के मुख्य गेट पर क्यूआरटी के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं.

अचानक हुई कार्रवाई से कर्मचारी भी सकते में आ गए और इधर उधर भागने लगे. घीलोट और नीमराणा में सकरनी कंपनी में दिल्ली से करीब 2 दर्जन से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी अलग अलग गाड़ियों से कंपनी की अलग अलग इकाइयों पर रेड देने पहुंचे थे. सुरक्षा के तौर पर भिवाड़ी पुलिस मुख्यालय से पुलिस जाप्ते के साथ औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी के अंदर पहुंचे. इनकम टैक्स के एक अधिकारी ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि सकरनी कंपनी के देश भर के अलग-अलग ऑफिसों पर आईटी की रेड डाली गई है. इसमे बहरोड़ नीमराणा, घीलोठ में बने अलग-अलग प्लांटों पर रेड चल रही है. रेड कितने दिन चलेगी इस बारे में भी कुछ नहीं कह सकते हैं. कंपनी के हिसाब किताब में गड़बड़ी पाई गई है जिसकी जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 2, 2022, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.