अलवर. जिला कलेक्टर शिव प्रसादन नकाते एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने सुबह (Alwar collector inspection) कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अपनी सीट से गायब मिलने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कुछ को चार्जशीट दी जाएगी, तो कुछ के खिलाफ नोटिस की प्रक्रिया करने के आदेश दिए. आए दिन अलवर जिले के सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कार्यालयों में काम नहीं होने, कर्मचारी के पैसे मांगने और काम रोकने जैसी कई शिकायतें की जाती हैं.
ऐसे में अलवर में नए कलेक्टर शिव प्रसादन नकाते ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया. उन्होंने कलेक्ट्रेट (Alwar Collector Action) के अधीन चलने वाले सभी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारियों से बातचीत की. इस दौरान कई कर्मचारी गायब भी मिले, जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कर्मचारी और अधिकारियों से लोगों के काम तुरंत करने, फाइलें पेंडिंग नहीं रखने और पुराने मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-चूरू कलेक्टर को आज PM मोदी करेंगे सम्मानित, जानिए क्यों...
उन्होंने कहा कि आगामी समय में कलेक्ट्रेट नए भवन में शिफ्ट होगा. ऐसे में कामकाज में किसी भी (Inspection of Collectorate by Alwar Collector) तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को समय पर कार्यालय आना होगा. जिन के खिलाफ कोई भी शिकायत मिलेगी, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.