बानसूर (अलवर). बानसूर क्षेत्र के ग्राम रामपुर में सोमवार को प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने शिविर का उद्घाटन किया. मंत्री ने प्रत्येक विभागों की 23 स्टालों का निरीक्षण कर उनसे जानकारी ली और आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. शिविर के दौरान मंत्री ने लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन सौंपे.
शिविर के दौरान पानी की समस्या को लेकर कस्बे की एक दर्जन के करीब गुस्साई महिलाएं पहुंची और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का घेराव कर नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति की मांग की. महिलाओं ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए ग्राम रामपुर में विगत दिनों से ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. मंत्री ने मौके पर पीएचडी सहायक अभियंता को बुलाकर जानकारी ली.
पढ़ेंः गहलोत सरकार आम आदमी की, इसलिए आम लोगों के लिए बनाई गई योजनाएंः जितेंद्र सिंह
उद्योग मंत्री ने बताया कि ग्राम रामपुर में पानी के लिए दो बोरिंग स्वीकृत की गई है. जिसमें एक बोरिंग में पर्याप्त पानी हो गया है. जिस मोहल्ले गलियों में पानी नहीं आ रहा. उनको उसी लाइन से जोड़ा जाएगा और पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा. शीघ्र ही दूसरी बोरिंग को भी शुरू करवा दिया जाएगा, जिससे पेयजल की समस्या नहीं रहेगी. उद्योग मंत्री ने बताया कि पहले भी 7 से 8 बोरिंग करवाई जा चुकी है, लेकिन पानी नहीं हो पाया. वहीं मौके पर एक दिव्यांग का सर्टिफिकेट नहीं बना. इस पर मंत्री ने फोन पर वार्ता कर उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर सर्टिफिकेट बनवाया.
पढ़ेंः महंगाई राहत कैंप का आगाज, सीएम अशोक गहलोत बोले- देश में राइट टू सोशल सिक्योरिटी की जरूरत
कैंप के दौरान कुछ महिलाओं को निराशा हाथ लगी. महिलाओं ने महंगाई राहत शिविर को लेकर कहा कि ये केवल दिखावटी शिविर लगाए जाते हैं. सही मायने में लोगों के काम नहीं होते हैं. महिला ने बताया कि बिजली के कनेक्शन नहीं हुए हैं. वहीं रामपुर से मंगलवा गांव जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर है, जिससे 3 महीने बच्चे उस रास्ते से स्कूल नहीं जा पाते. वह रास्ता पूरी तरह से खराब पड़ा है. नदी के ऊपर पुल नहीं होने पर बारिश के समय में स्कूल में जाने वाले बच्चों को अन्य कोई दूसरे रास्ते होकर स्कूल जाना पड़ता है.
पढ़ेंः राजस्थान में महंगाई राहत कैम्प शुरू, जानिए कैसे मिलेगा इन 10 योजनाओं का लाभ
चित्तौड़गढ में 50 महंगाई राहत कैंपः चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में रामस्नेही संप्रदाय के संत आचार्य रमताराम महाराज, आचार्य दिग्विजय राम महाराज द्वारा राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने शहर में नगर परिषद सभापति संगीत शर्मा के साथ विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत शिविरों की शुरुआत की. राज्यमंत्री ने कहा कि महंगाई लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है. इससे निजात के लिए ये शिविर लगाए गए हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 50 स्थाई और 17 मोबाइल कैंप लगाया गए हैं. इन कैंपों में 4 से 5 कंप्यूटर की व्यवस्था की गई ताकि लोगों को इंतजार नहीं करना पड़े और उनका पंजीयन करवा कर उन्हें गारंटी कार्ड दिए जा सके.