अलवर. जिले में होने वाले निकाय चुनाव पर पूरे प्रदेश की नजरें अटकी हुई है. इस चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. जिसे लेकर दिवाली के बाद से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों के आवेदन को लेकर काफी सजग हो गई है.
दरअसल, राजनीति के लिहाज से अलवर को प्रदेश का प्रमुख गढ़ समझा जाता है. बता दें कि भाजपा की तरफ से आवेदन फार्म निकाले जा चुके हैं. भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए आवेदकों को भाजपा कार्यालय से एक फॉर्म लेकर 30 नवंबर तक उसे भरकर जमा करना होगा. वहीं, उसके बाद सर्वे के आधार पर टिकट बांटा जाएगा.
बता दें कि सर्वे के लिए भाजपा की ओर से वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों की एक समिति बनाई गई है. जिसमें अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरुका, जिला मंत्री अशोक गुप्ता, डॉ अशोक पाठक, घनश्याम गुर्जर, सुरेश यादव, घासीराम गुप्ता, केजी खंडेलवाल, अशोक खनना सहित कई लोगों को शामिल किया गया है. टिकट देते समय आवेदकों का आपराधिक रिकॉर्ड और उनके बच्चों की संख्या पर भी ध्यान दिया जाएगा.