मुंडावर (अलवर). जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण विस्फोट हो रहा है. ऐसे में कोरोना के मामले में अलवर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर चल रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलवर शहर सहित कोतवाली थाना क्षेत्र में चौदह दिन का लॉकडाउन किया हुआ है. साथ ही उपखण्ड मुख्यालयों और बड़े कस्बों में बाजार खुलने का समय कम करते हुए माह में दो दिन या फिर चार दिन का लॉकडाउन भी निर्धारित किया गया है. इसके उलट मुण्डावर उपखण्ड क्षेत्र के गांव पेहल में एक डिफेंस एकेडमी संचालक द्वारा उद्घाटन समारोह आयोजित कर सरकार द्वारा निर्धारित कोविड- 19 की गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाई गई.
मुंडावर एरिया के गांव पेहल में शनिवार को एक निजी डिफेंस एकेडमी का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें आसपास के गांवों के युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं आयोजकों द्वारा मौके पर ही युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं समारोह को देखने के लिए पेहल गांव के ग्रामीण भी पहुंचने लगे. इस दौरान कोरोना के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गईं.
यह भी पढ़ेंः अलवर की बेटी 'राजा कुमारी' का Indian Idol में हुआ चयन
मामले की सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी प्यारेलाल सोठवाल, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासन के आने की भनक लगते ही आयोजक द्वारा भीड़ को हटा दिया गया. प्यारेलाल सोठवाल ने बताया कि क्षेत्र के गांव पेहल में एक डिफेंस एकेडमी संचालक सतीश कुमार पुत्र रामफल चौधरी, ढाणी नांगल बावल (हरियाणा) द्वारा उद्घाटन समारोह का आयोजन कर सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन किया गया. इस पर आयोजक को गिरफ्तार कर चालीस हजार का जुर्माना वसूला गया. डिफेंस एकेडमी के उद्घाटन समारोह के मौके पर लगे बोर्ड में विधायक मंजीत चौधरी का नाम मुख्य अतिथि के रूप में लिखा होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था. हालंकि विधायक मंजीत चौधरी उद्घाटन समारोह में नहीं पहुंचे थे.