अलवर. जिले के बहरोड़ थाने में बदमाशों द्वारा शुक्रवार की सुबह फायरिंग कर पांच लाख के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ़ पपला को छुड़ा कर ले जाने की घटना सामने आई है. इसके बाद से ही पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है.
इस घटना के बाद से ही पुलिस उच्च अधिकारियों ने सीमावर्ती जिलों के साथ हरियाणा सीमा से जुड़े थानों को नाकाबंदी कर दी है. इस घटना से सम्बन्धित मिले निर्देशों के बाद सूरजगढ़ पुलिस भी थानाधिकारी विरेंद्र यादव के नेतृत्व में बुहाना रोड पर नाकाबंदी पर जुटी थी. इसी दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक शातिर बदमाश को देशी कट्टे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- पालीः सिरियारी थाने में सीएलजी की बैठक...थानाधिकारी की उपस्थिति में हुई कई मुद्दों पर चर्चा
मामले पर जानकारी देते हुए थाना अधिकारी विरेंद्र यादव ने कहा कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देख कर एक बाइक सवार बाइक घुमाकर भागने लगा. जिस पर पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया. आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
पढ़ें- पालीः ट्रेन की चपेट में आने से युवक के पैर कटे
आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने में लाई. जहां उससे पूछताछ करने में लग गई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पर झुंझुनू जिले के अलग-अलग थानों के साथ हरियाणा के लोहारू थाने में भी चोरी के कूल आठ मुकदमे दर्ज है.