अलवर. शहर में बढ़ रही ट्रैफिक अव्यवस्था को अब ट्रैफिक मित्र संभालेंगे. जिले में बिगड़ते हुए ट्रैफिक के हालात को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक मित्र भर्ती करने का फैसला लिया है. इसके तहत लोगों से आवेदन करने के लिए कहा गया है और वहीं आवेदन करने वाले व्यक्ति को अपनी नि:शुल्क सेवाएं देनी होंगी.
ट्रैफिक नियमों में बदलाव होने के बाद राजस्थान को छोड़कर देश के सभी राज्यों में नया ट्रैफिक नियम लागू कर दिया गया है. ऐसे में राजस्थान पुलिस की तरफ से लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है. जल्द ही राजस्थान में भी नया नियम लागू हो सकता है. इन सबके बीच अलवर में सख्ती से ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जा रहा है. पुलिस प्रतिदिन ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों का चालान कर रही है साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियम भी समझाए जा रहे है. जिले में तेजी से बढ़ते वाहनों की संख्या की तुलना में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या काफी कम है. ऐसे में ट्रैफिक संचालन करने में पुलिस को खासी परेशानी होती है. इसलिए पुलिस विभाग की तरफ से ट्रैफिक मित्र भर्ती किए जा रहे हैं. इसमें आवेदन करने वाले व्यक्ति को अपनी नि:शुल्क सेवा देनी होगी. पुलिस जरूरत के हिसाब से उनकी ड्यूटी लगाएगी.
पढ़ेंः अलवर के राजगढ़ में होगा श्याम बाबा का भव्य जागरण
ट्रैफिक पुलिस के टीआई सुरेश कुमार ने बताया कि अलवर में ट्रैफिक के हालात काफी खराब थे. लेकिन कुछ माह से लगातार ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. लोग यातायात नियमों का पालना करें, निर्धारित जगह पर वाहनों की पार्किंग करें, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाएं. इस समय पुलिस के संसाधन काफी कम पड़ रहे हैं. इसलिए ट्रैफिक मित्र भर्ती करने का फैसला लिया गया है.
पढ़ेंः महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, पति और उसका दोस्त गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इसके लिए बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं. आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आवेदन करने वाले व्यक्ति को अपनी फोटो और आईडी ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस में जमा करनी होगी. आवेदन करने वाले व्यक्ति का सत्यापन कराया जाएगा. उसके बाद जरूरत के हिसाब से उसकी ड्यूटी लगाई जाएगी. आवेदन करने वाले व्यक्ति को अपनी नि:शुल्क सेवा देनी होगी.