रामगढ़ (अलवर). मेला कमेटी और ग्राम पंचायत की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है. ग्राम पंचायत के सरपंच हेमलता सहित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रियंका मेला कमेटी के सुनील कुमार गजेंद्र पारीक हरदयाल चौधरी सीताराम यादव तथा अन्य गणमान्य जनों ने इस बार केंद्र और राज्य सरकार के आदेशों की पालना करने का प्रस्ताव पास किया.
सभी ने बताया कि कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी है. इसके संक्रमण से बचाव के लिए उपचार जरूरी है और 4 से अधिक भीड़ इकट्ठी नहीं होनी है, जिसके चलते मेले की व्यवस्था नहीं हो सकती है. न ही कुश्ती दंगल हो सकता है. इसलिए कुश्ती दंगल में मेले का आयोजन गणगौर का स्थगित किया जाता है. यह केवल पूजा अर्चना घर तक ही सीमित रहेगी.
गणगौर मेला समिति अध्यक्ष शोभाराम बैरवा ने बताया गणगौर मेले में हजारों व्यक्ति आते हैं. दुकान लगती है, इस वजह से नियमों का उल्लंघन होता है. नियमों की पालना करने के लिए इस बार गणगौर मेला स्थगित किया गया है.