ETV Bharat / state

अलवरः Corona virus और lockdown के कारण विजवाड़ में रियासत कालीन गणगौर मेला स्थगित

author img

By

Published : Mar 25, 2020, 4:49 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर धारा 144 तथा लॉक डाउन की पालना के चलते इस बार बिजवाड़ में रियासत कालीन गणगौर मेला में कुश्ती दंगल का आयोजन नहीं किया जाएगा.

alwar news  ramgarh news  gangaur fair postponed  corona virus and lockdown
रियासत कालीन गणगौर मेला स्थगित

रामगढ़ (अलवर). मेला कमेटी और ग्राम पंचायत की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है. ग्राम पंचायत के सरपंच हेमलता सहित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रियंका मेला कमेटी के सुनील कुमार गजेंद्र पारीक हरदयाल चौधरी सीताराम यादव तथा अन्य गणमान्य जनों ने इस बार केंद्र और राज्य सरकार के आदेशों की पालना करने का प्रस्ताव पास किया.

रियासत कालीन गणगौर मेला स्थगित

सभी ने बताया कि कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी है. इसके संक्रमण से बचाव के लिए उपचार जरूरी है और 4 से अधिक भीड़ इकट्ठी नहीं होनी है, जिसके चलते मेले की व्यवस्था नहीं हो सकती है. न ही कुश्ती दंगल हो सकता है. इसलिए कुश्ती दंगल में मेले का आयोजन गणगौर का स्थगित किया जाता है. यह केवल पूजा अर्चना घर तक ही सीमित रहेगी.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता ने खाद्य सामग्री बांटने के चक्कर में जुटाई भीड़, फिर कहा- लोग भूखे मरें उससे बढ़िया है पेट भरके मर जाएं...

गणगौर मेला समिति अध्यक्ष शोभाराम बैरवा ने बताया गणगौर मेले में हजारों व्यक्ति आते हैं. दुकान लगती है, इस वजह से नियमों का उल्लंघन होता है. नियमों की पालना करने के लिए इस बार गणगौर मेला स्थगित किया गया है.

रामगढ़ (अलवर). मेला कमेटी और ग्राम पंचायत की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है. ग्राम पंचायत के सरपंच हेमलता सहित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रियंका मेला कमेटी के सुनील कुमार गजेंद्र पारीक हरदयाल चौधरी सीताराम यादव तथा अन्य गणमान्य जनों ने इस बार केंद्र और राज्य सरकार के आदेशों की पालना करने का प्रस्ताव पास किया.

रियासत कालीन गणगौर मेला स्थगित

सभी ने बताया कि कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी है. इसके संक्रमण से बचाव के लिए उपचार जरूरी है और 4 से अधिक भीड़ इकट्ठी नहीं होनी है, जिसके चलते मेले की व्यवस्था नहीं हो सकती है. न ही कुश्ती दंगल हो सकता है. इसलिए कुश्ती दंगल में मेले का आयोजन गणगौर का स्थगित किया जाता है. यह केवल पूजा अर्चना घर तक ही सीमित रहेगी.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता ने खाद्य सामग्री बांटने के चक्कर में जुटाई भीड़, फिर कहा- लोग भूखे मरें उससे बढ़िया है पेट भरके मर जाएं...

गणगौर मेला समिति अध्यक्ष शोभाराम बैरवा ने बताया गणगौर मेले में हजारों व्यक्ति आते हैं. दुकान लगती है, इस वजह से नियमों का उल्लंघन होता है. नियमों की पालना करने के लिए इस बार गणगौर मेला स्थगित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.