बहरोड़ (अलवर). सोतानाला औद्योगिक क्षेत्र में दो गैंगों में फायरिंग हो जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. इस घटना में जख्मी पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार हरियाणा के बदमाश औधोगिक क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे. जिसे लेकर कुख्यात बदमाश रहे जसराम गुर्जर और विक्रम लादेन गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है. एक दूसरे पर हावी होने को लेकर आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.
इससे पहले भी लादेन गैंग के द्वारा बदमाश जसराम गुर्जर की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले में बदमाश विक्रम लादेन अभी जेल में बंद है. बदमाशों के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने की बात सामने आ रही है. इस घटना में आधा दर्जन गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर 5 लोगों की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर डाली थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की तलाश में टीमें लगी हुई हैं. बता दें कि बदमाश विक्रम लादेन अभी जेल में बंद है.
पढ़ें : अलवर: बहरोड़ में 2 गैंगों के बीच फायरिंग, इन दो गैंगों के सक्रिय होने का अंदेशा
क्या था मामला...
बहरोड़ के सोतानाला औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को दो गैंगों के बीच फायरिंग हुई थी. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ डीएसपी देशराज गुर्जर और थाना प्रभारी विनोद सांखला मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों की जानकारी लेकर दबिश में जुट गए. हालांकि, गोली किस कारण चली, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं लग पाई है. वहीं, जिस जगह फायरिंग हुई है, उस जगह हरियाणा मार्का की शराब भी पाई गई है.
पुरानी रंजिश में गैंगवार का शक...
क्षेत्र में एक बार फिर से फायरिंग की घटना से लोगों में डर है. कहीं फिर से जसराम गुर्जर और विक्रम लादेन गैंग सक्रिय तो नहीं हो गया है. बीते दो साल पहले कुख्यात बदमाश रहे जसराम को लादेन गैंग ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है, पुरानी रंजिश के चलते शायद फिर से दोनों गैंग सक्रिय हो गए हैं.