अलवर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और आए दिन होने वाली वारदातों के चलते अलवर पुलिस की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. पुलिस के सामने दो बड़ी चुनौती है. ऐसे में अलवर पहुंचे जयपुर जोन के आईजी एस सेंगाथिर ने कहा कि पुलिस दोनों ही मोर्चे पर डटी हुई है. हालांकि, फोर्स की कमी और अन्य कुछ परेशानियां हो रही है. लेकिन, उसके बावजूद पुलिसकर्मी लगातार 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं.
पढ़ें: SPECIAL: वर्किंग विमेन्स कोरोना काल में ऐसे संभाल रही हैं घर और नौकरी की जिम्मेदारी
जयपुर जोन के आईजी एस सेंगाथिर ने कहा कि अलवर में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी भी बढ़ती हुई नजर आ रही है. कोरोना मरीज के घर के बाहर और कंटेनमेंट जोन में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है. इसके अलावा पुलिसकर्मी भी अब संक्रमित मिलने लगे हैं. वहीं, लगातार जिले में क्राइम भी बढ़ रहा है. बदमाश खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस दोनों ही मोर्चे पर डटी हुई है. लेकिन, संसाधन और फोर्स की कमी के चलते थोड़ी परेशानी हो रही है.
आईजी एस सेंगाथिर ने कहा कि अलवर में जो कंटेनमेंट जोन चयनित किए गए हैं, उनमें अब तक 825 जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात करते हुए उन क्षेत्रों को पूरी तरीके से बंद किया गया है. इन क्षेत्रों में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे थे. वहीं, अलवर शहर और भिवाड़ी में हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं. इसलिए पुलिस भी योजना बनाकर काम कर रही है, क्योंकि ड्यूटी के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी संक्रमण से बचाना है.
पढ़ें: सोनिया गांधी अगर बागी विधायकों को माफ करेंगी तो हम उनके फैसले का सम्मान करेंगेः CM गहलोत
गौरतलब है कि अब अलवर जिले में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,500 से अधिक हो चुकी है. प्रतिदिन 200 से 300 मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जिले में ताबड़तोड़ वारदातें भी हो रही हैं. हाल ही में पांच बड़ी वारदातें हुईं, जिन्होंने एक बार फिर से जिले को दहला दिया है. ऐसे में अलवर पुलिस के सामने दोनों मोर्चों पर डटे रहना बड़ी चुनौती है.