बहरोड (अलवर). एक माह की नवजात को बाजरे के खेत में छोड़ उसके अभिभावक मौके से (Newborn baby girl found in millet field) फरार हो गए. लेकिन जब ग्रामीणों ने बच्ची के रोनी आवाज सुनी तो वो खेत की ओर बढ़े, जहां उन्हें बीच खेत में बच्ची पड़ी मिली. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तत्काल शाहजहांपुर के सरकारी अस्पताल (District Hospital of Shahjahanpur) भर्ती कराया. जहां से उसे बहरोड जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल, बच्ची डॉक्टरों की देखरेख में है.
दरअसल, यह मामला बहरोड के शाहजहांपुर स्थित ग्राम सोनौली का है. गांव के पास गुरुवार की सुबह बाजरे की खेत में जिंदा लावारिस नवजात के मिलने से हड़कंप (Humanity shamed in Rajasthan) मच गया. वहीं, बच्ची के इलाज में लगे जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. किरोडी लाल ने बताया कि शाहजहांपुर के सरकारी अस्पताल से एक माह की बच्ची को यहां रेफर किया गया था. नवजात की जांच के उपरांत उसे उचित इलाज को अलवर रेफर किया गया है. इधर, शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि सानौली के पास खेत से नवजात बच्ची को मिली, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.