बहरोड़ (अलवर). पहलू खान मॉब लिंचिग केस 6 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि इस मामले में भी सरकार ने निर्णय किया है कि हम वापस अपील करेंगे. जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने नाराजगी जताई है.
-
#MobLynching को लेकर कानून बनाने वाला #Rajasthan मणिपुर के बाद में दूसरा राज्य है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारी सरकार ने सोच-समझकर इस कानून को पास करवाया है जल्द ही यह लागू हो जाएगा और #PehluKhan वाले मामले में भी सरकार ने निर्णय किया है कि हम वापस अपील करेंगे।
">#MobLynching को लेकर कानून बनाने वाला #Rajasthan मणिपुर के बाद में दूसरा राज्य है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2019
हमारी सरकार ने सोच-समझकर इस कानून को पास करवाया है जल्द ही यह लागू हो जाएगा और #PehluKhan वाले मामले में भी सरकार ने निर्णय किया है कि हम वापस अपील करेंगे।#MobLynching को लेकर कानून बनाने वाला #Rajasthan मणिपुर के बाद में दूसरा राज्य है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2019
हमारी सरकार ने सोच-समझकर इस कानून को पास करवाया है जल्द ही यह लागू हो जाएगा और #PehluKhan वाले मामले में भी सरकार ने निर्णय किया है कि हम वापस अपील करेंगे।
पढ़ें- पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में मजबूती से पक्ष रखेगी सरकार...सीएम गहलोत ने अधिकारियों के साथ की चर्चा
बहरोड़ उपखंड कार्यालय पर शुक्रवार को हिन्दू संगठनों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन चस्पा किया. उधर, हिन्दू संगठनों ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीतिकरण ठीक नहीं है. वहीं एसडीएम के नहीं होने पर ज्ञापन चस्पा कर धरने पर बैठकर रोष जताया और नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ता मौजूद रहें.जिसमें विश्व हिन्दू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल व हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता शामिल रहे.
गौरतलब रहे कि एक अप्रैल 2017 को बहरोड़ के चौक पर गौ तस्करी के शक पर पिटाई कर डाली थी. जिस पर इलाज के दौरान गोतस्कर पहलू खान की मौत हो गई थी. जिसके बाद अलवर सेंशन कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.