अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककराली गांव में घर के बाहर खेल रहे 2 साल के बच्चे को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों को सूचना मिली तो उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. लेकिन कुछ ही देर में बच्चे ने दम तोड़ दिया.
देर रात हॉस्पिटल चौकी पुलिस की ओर से शव को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद सुबह मासूम का शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों को लागू करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, चार सदस्यीय कमेटी का गठन
मृत बच्चे के पिता जीत खान ने बताया कि वह दोहा, हरियाणा का रहने वाला है. उसका 2 साल का पुत्र एजाज 2 माह पूर्व अपनी माता के साथ अपने ननिहाल ककराली आया हुआ था. मंगलवार शाम को वह घर के बाहर खेल रहा था और घरवाले अंदर काम कर रहे थे लेकिन तभी तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने एजाज खान को कुचल दिया. घायल एजाज को उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. मासूम का थाना पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़कर वाहन कब्जे में ले लिया है.