ETV Bharat / state

बहरोड़ से दिल्ली कूच कर रहे किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे किसान

राजस्थान के किसानों को हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने रोक दिया है. किसान बुधवार को राष्ट्रीय किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली जा रहे थे. फिलहाल, सभी किसान बॉर्डर पर धरना देकर बैठ गए हैं.

Haryana Police stopped farmers,  Farmers protest against agricultural laws
किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोका
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 9:02 PM IST

बहरोड़ (अलवर). शाहजहांपुर से आगे हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोक दिया है. राजस्थान के किसान बुधवार को कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली जा रहे थे. ये सभी किसान राष्ट्रीय किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में दिल्ली जा रहे थे. किसानों के हरियाणा में प्रवेश रोक लगने के बाद किसान राजस्थान बॉर्डर पर धरना देकर बैठ गए हैं. फिलहाल, किसान हरियाणा सरकार के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोका

किसान नेता रामपाल जाट ने बताया कि हरियाणा पुलिस के द्वारा उन्हें दिल्ली जाने से रोका जा रहा है और किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों को रोक रही है. किसानों की मांगों को सरकार की ओर से पूरा नहीं किए जाने पर जबरन दिल्ली कूच किया जाएगा.

पढ़ें- किसानों का राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर महापड़ाव, महापंचायत में बनेगी आगे की रणनीति

वहीं, हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि उच्च अधिकारियों और राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान के किसानों को बॉर्डर पर रोका गया है. नीमराणा एसडीएम योगेश देवल ने कहा कि उन्हें मंगलवार को किसानों के दिल्ली कूच की जानकारी मिल गई थी, उसके बाद 3 थानों के जाप्ता को बॉर्डर पर तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, किसानों से बातचीत की जा रही है और हरियाणा प्रशासन से भी वार्ता की जा रही है.

बहरोड़ (अलवर). शाहजहांपुर से आगे हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोक दिया है. राजस्थान के किसान बुधवार को कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली जा रहे थे. ये सभी किसान राष्ट्रीय किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में दिल्ली जा रहे थे. किसानों के हरियाणा में प्रवेश रोक लगने के बाद किसान राजस्थान बॉर्डर पर धरना देकर बैठ गए हैं. फिलहाल, किसान हरियाणा सरकार के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोका

किसान नेता रामपाल जाट ने बताया कि हरियाणा पुलिस के द्वारा उन्हें दिल्ली जाने से रोका जा रहा है और किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों को रोक रही है. किसानों की मांगों को सरकार की ओर से पूरा नहीं किए जाने पर जबरन दिल्ली कूच किया जाएगा.

पढ़ें- किसानों का राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर महापड़ाव, महापंचायत में बनेगी आगे की रणनीति

वहीं, हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि उच्च अधिकारियों और राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान के किसानों को बॉर्डर पर रोका गया है. नीमराणा एसडीएम योगेश देवल ने कहा कि उन्हें मंगलवार को किसानों के दिल्ली कूच की जानकारी मिल गई थी, उसके बाद 3 थानों के जाप्ता को बॉर्डर पर तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, किसानों से बातचीत की जा रही है और हरियाणा प्रशासन से भी वार्ता की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.