ETV Bharat / state

अलवरः ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न, कहीं खुशी कहीं गम की बनी स्थिति - पंचायत चुनाव 2020

अलवर के तिजारा में 47 ग्राम पंचायतों का पहले चरण के चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग से सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत सत्यनारायण ने सत्यवीर को 82 मतों से शिकस्त दी. वहीं कविता दूसरी बार सरपंच बनाने में कामयाब रही. ततारपुर ग्राम पंचायत से रोकी मेघवाल भी विजयी रहे, जो कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी.

पंचायत चुनाव 2020, Panchayat Election 2020
ग्राम पंचायत चुनाव हुए समपन्न
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:53 PM IST

तिजारा (अलवर). विधानसभा की 47 ग्राम पंचायतों का पहले चरण में पंचायत चुनाव समपन्न हुआ. चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर लगभग शांतिपूर्वक रहा. सबसे प्रथम अनुसूचित जाति वर्ग से सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत थड़ा से सत्यनारायण ने कुल एक हजार मत प्राप्त किए, वहीं दूसरे नम्बर पर सत्यवीर ने कुल 918 मत प्राप्त किए.

ग्राम पंचायत चुनाव हुए समपन्न

सत्यनारायण ने सत्यवीर को 82 मतों से शिकस्त दी. वहीं पास की ही ग्राम पंचायत सलारपुर से कविता यादव ने सरपंच पद पर विजय हासिल की. कविता दूसरी बार सरपंच बनाने में कामयाब रही. ततारपुर ग्राम पंचायत से रोकी मेघवाल भी विजयी रहे, जो कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. गेलपुर ग्राम पंचायत से राजबाला, झिवाना ग्राम पंचायत में शौकत चुनाव जितने में कामयाब रहे. बाकी ग्राम पंचायतों में मतगणना अभी जारी है.

सरपंच पद के चुनाव के लिए पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया गया. जिससे परिणाम महज आधे घंटे में ही आते चले गए. वहीं पंच पद के लिए पुरानी प्रक्रिया बैलेट पेपर का ही प्रयोग किया गया. ऐसे में गांव की सरकार का गठन किए जाने के लिए युवा से लेकर बुजुर्ग तक ने बढ़-चढ़कर भाग गया और लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपनी भूमिका निभाते हुए आहुति दी.

पढ़ेंः तारानगर : वार्ड नंबर 1 में गंदे पानी की समस्या, वार्डवासियों में आक्रोश

सबसे छोटी चुनाव माने जाने वाले पंच और सरपंच पद के इस प्रक्रिया के लिए समस्त पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद रहा और पूरे इत्मीनान से सफलता पाते हुए सरपंच पद के चुनाव को यानी गांव के सरकार की गठन कि प्रक्रिया को बड़ी शांति पूर्वक निपटाया.

तिजारा (अलवर). विधानसभा की 47 ग्राम पंचायतों का पहले चरण में पंचायत चुनाव समपन्न हुआ. चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर लगभग शांतिपूर्वक रहा. सबसे प्रथम अनुसूचित जाति वर्ग से सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत थड़ा से सत्यनारायण ने कुल एक हजार मत प्राप्त किए, वहीं दूसरे नम्बर पर सत्यवीर ने कुल 918 मत प्राप्त किए.

ग्राम पंचायत चुनाव हुए समपन्न

सत्यनारायण ने सत्यवीर को 82 मतों से शिकस्त दी. वहीं पास की ही ग्राम पंचायत सलारपुर से कविता यादव ने सरपंच पद पर विजय हासिल की. कविता दूसरी बार सरपंच बनाने में कामयाब रही. ततारपुर ग्राम पंचायत से रोकी मेघवाल भी विजयी रहे, जो कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. गेलपुर ग्राम पंचायत से राजबाला, झिवाना ग्राम पंचायत में शौकत चुनाव जितने में कामयाब रहे. बाकी ग्राम पंचायतों में मतगणना अभी जारी है.

सरपंच पद के चुनाव के लिए पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया गया. जिससे परिणाम महज आधे घंटे में ही आते चले गए. वहीं पंच पद के लिए पुरानी प्रक्रिया बैलेट पेपर का ही प्रयोग किया गया. ऐसे में गांव की सरकार का गठन किए जाने के लिए युवा से लेकर बुजुर्ग तक ने बढ़-चढ़कर भाग गया और लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपनी भूमिका निभाते हुए आहुति दी.

पढ़ेंः तारानगर : वार्ड नंबर 1 में गंदे पानी की समस्या, वार्डवासियों में आक्रोश

सबसे छोटी चुनाव माने जाने वाले पंच और सरपंच पद के इस प्रक्रिया के लिए समस्त पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद रहा और पूरे इत्मीनान से सफलता पाते हुए सरपंच पद के चुनाव को यानी गांव के सरकार की गठन कि प्रक्रिया को बड़ी शांति पूर्वक निपटाया.

Intro:एंकर - तिजारा विधानसभा की 47 ग्राम पंचायतों का पहले चरण में पंचायत चुनाव समपन्न हुए। चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर लगभग शांतिपूर्वक रहा सबसे प्रथम अनुसूचित जाति वर्ग से सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत थड़ा से सत्यनारायण ने कुल एक हजार मत प्राप्त किये वही दूसरे नम्बर पर रहे सत्यवीर ने कुल 918 मत प्राप्त किये। Body:सत्यनारायण ने सत्यवीर को 82 मतों से शिकस्त दी। वही पास की ही ग्राम पंचायत सलारपुर से कविता यादव ने सरपंच पद पर विजय हासिल की। कविता दूसरी बार सरपंच बनाने में कामयाब रही। ततारपुर ग्राम पंचायत से रोकी मेघवाल भी विजयी रहे जोकि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही। गेलपुर ग्राम पंचायत से राजबाला , झिवाना ग्राम पंचायत में शौकत चनाव जितने में कामयाब रहे। बाकी ग्राम पंचायतों में मतगणना जारी है। सरपंच पद के चुनाव के लिए पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया गया। जिससे परिणाम महज आधे घंटे में ही आते चले गए। वही पंच पद के लिए पुरानी प्रक्रिया बैलेट पेपर का ही प्रयोग किया गया। ऐसे में गांव की सरकार का गठन कीये जाने के लिए युवा से लेकर बुजुर्ग तक ने तक बढ़ चढ़कर भाग गया और लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपनी भूमिका निभाते हुए आहुति दी। सबसे छोटी चुनाव माने जाने वाले पंच पद सरपंच पद के इस प्रक्रिया के लिए समस्त पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद रहा। औरConclusion: पूरे इत्मीनान से सफलता पाते हुए सरपंच पद के चुनाव को यानी गांव के सरकार की गठन कि प्रक्रिया को बड़ी शांति पूर्वक निपटाया। बहरहाल बाकी स्थानों पर मतगणना का कार्य जारी है।

बाईट - सत्यनारायण विजयी प्रत्यासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.