तिजारा (अलवर). विधानसभा की 47 ग्राम पंचायतों का पहले चरण में पंचायत चुनाव समपन्न हुआ. चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर लगभग शांतिपूर्वक रहा. सबसे प्रथम अनुसूचित जाति वर्ग से सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत थड़ा से सत्यनारायण ने कुल एक हजार मत प्राप्त किए, वहीं दूसरे नम्बर पर सत्यवीर ने कुल 918 मत प्राप्त किए.
सत्यनारायण ने सत्यवीर को 82 मतों से शिकस्त दी. वहीं पास की ही ग्राम पंचायत सलारपुर से कविता यादव ने सरपंच पद पर विजय हासिल की. कविता दूसरी बार सरपंच बनाने में कामयाब रही. ततारपुर ग्राम पंचायत से रोकी मेघवाल भी विजयी रहे, जो कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. गेलपुर ग्राम पंचायत से राजबाला, झिवाना ग्राम पंचायत में शौकत चुनाव जितने में कामयाब रहे. बाकी ग्राम पंचायतों में मतगणना अभी जारी है.
सरपंच पद के चुनाव के लिए पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया गया. जिससे परिणाम महज आधे घंटे में ही आते चले गए. वहीं पंच पद के लिए पुरानी प्रक्रिया बैलेट पेपर का ही प्रयोग किया गया. ऐसे में गांव की सरकार का गठन किए जाने के लिए युवा से लेकर बुजुर्ग तक ने बढ़-चढ़कर भाग गया और लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपनी भूमिका निभाते हुए आहुति दी.
पढ़ेंः तारानगर : वार्ड नंबर 1 में गंदे पानी की समस्या, वार्डवासियों में आक्रोश
सबसे छोटी चुनाव माने जाने वाले पंच और सरपंच पद के इस प्रक्रिया के लिए समस्त पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद रहा और पूरे इत्मीनान से सफलता पाते हुए सरपंच पद के चुनाव को यानी गांव के सरकार की गठन कि प्रक्रिया को बड़ी शांति पूर्वक निपटाया.