अलवर. अजमेर-जयपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन संचालित होगी. अजमेर से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. अजमेर से नई दिल्ली तक के 443 किलोमीटर के सफर में 6 घंटे 5 मिनट का समय लगेगा. यह टाइम टेबल उत्तर-पश्चिम रेलवे की तरफ से तैयार करके रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. इस पर अभी रेलवे बोर्ड के अंतिम मोहर लगना बाकी है. यह टाइम टेबल सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
अप्रैल माह के पहले सप्ताह में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर-जयपुर-दिल्ली के बीच दौड़ती नजर आएगी. अजमेर से नई दिल्ली के बीच जयपुर, अलवर और गुड़गांव तीन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा. अजमेर से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी और 7 बजकर 55 पर जयपुर पहुंचेगी. 5 मिनट का जयपुर जंक्शन पर ठहराव होगा. उसके बाद 8 बजे ट्रेन वहां से रवाना होगी.
वहीं, 9 बजकर 41 पर ट्रेन अलवर जंक्शन पर पहुंचेगी और 9 बजकर 43 पर अलवर जंक्शन से रवाना होगी. 10.50 बजे रेवाड़ी स्टेशन से ट्रेन क्रॉस करेगी. रेवाड़ी स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा. इसके बाद 11 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन गुड़गांव जंक्शन पहुंचेगी. यहां ट्रेन का 2 मिनट का ठहराव रहेगा. 11 बजकर 27 मिनट पर ट्रेन गुड़गांव से दिल्ली के लिए रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी.
इस तरह से शाम को 6 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होगी और 6 बजाकर 52 मिनट पर ट्रेन गुड़गांव जंक्शन पर पहुंचेगी. 6 बजकर 54 मिनट पर गुडगांव से रवाना होगी और 7 बजकर 35 मिनट पर रेवाड़ी जंक्शन से क्रॉस करेगी. रात 8 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन अलवर पहुंचेगी और 8 बजकर 27 पर ट्रेन अलवर जंक्शन से रवाना होगी. रात 10 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन जयपुर पहुंचेगी और 10 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन जयपुर से अजमेर के लिए रवाना होगी और रात 12 बज्जर 15 मिनट पर ट्रेन अजमेर जंक्शन पर पहुंचेगी. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह टाइम टेबल बिल्कुल ठीक है, लेकिन उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यह तैयार करके रेलवे बोर्ड को भेजा है. इस पर रेलवे बोर्ड के अंतिम मुहर लगना बाकी है. सप्ताह में बुधवार छोड़कर प्रतिदिन ट्रेन अजमेर और नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होगी.