ETV Bharat / state

सोने की ईंट का झांसा देकर लाखों की चपत, टटलूबाज गिरोह की करतूत - Alwar Bhiwadi news

अलवर के भिवाड़ी में सोने की ईंट का झांसा देकर टटलूबाज गिरोह के सदस्यों ने एक शख्स को 6 लाख 50 हजार रुपए की चपत लगा दी. पुलिस ने नकली सोने की पीली धातु जब्त कर ली है और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अलवर ठगी का मामला,  Alwar news
टटलूबाज गिरोह ने युवक से की ठगी
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 7:24 PM IST

अलवर. जिले के तिजारा में सोने की ईट का झांसा देकर 6 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने बताया, कि पीड़ित बी सी ई रेड्डी आंध्रपदेश के तिरुपति का रहने वाला है. टटलूबाज गिरोह ने सोने की ईंट को सस्ते दामों में देने का झांसा देकर उससे ठगी की है.

टटलूबाज गिरोह ने युवक से की ठगी

पढ़ेंः पुलिस और जनता के बीच आपसी सामंजस्य बनाने के लिए एसपी ने की रहवासियों से चर्चा

पीड़ित के मुताबिक फोन पर सोने की ईंट की जानकारी देते हुए आरोपी ने बताया था, कि वो जेसीबी ऑपरेटर है और खुदाई में सोना मिला है. जिसे वो आधे दाम में बेचना चाहता है. उसने ये भी कहा था, कि उसके पास 100 ग्राम सोने का सैंपल है. कुछ दिन बाद उस युवक का फिर से फोन आया और उसने पीड़ित को सोने की ईंट लेने के लिए तिजारा बुलाया.

पीड़ित 26 नवंबर को तिजारा आया. उसे ठग ने पीले रंग की धातु देकर 6 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली.

अलवर. जिले के तिजारा में सोने की ईट का झांसा देकर 6 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने बताया, कि पीड़ित बी सी ई रेड्डी आंध्रपदेश के तिरुपति का रहने वाला है. टटलूबाज गिरोह ने सोने की ईंट को सस्ते दामों में देने का झांसा देकर उससे ठगी की है.

टटलूबाज गिरोह ने युवक से की ठगी

पढ़ेंः पुलिस और जनता के बीच आपसी सामंजस्य बनाने के लिए एसपी ने की रहवासियों से चर्चा

पीड़ित के मुताबिक फोन पर सोने की ईंट की जानकारी देते हुए आरोपी ने बताया था, कि वो जेसीबी ऑपरेटर है और खुदाई में सोना मिला है. जिसे वो आधे दाम में बेचना चाहता है. उसने ये भी कहा था, कि उसके पास 100 ग्राम सोने का सैंपल है. कुछ दिन बाद उस युवक का फिर से फोन आया और उसने पीड़ित को सोने की ईंट लेने के लिए तिजारा बुलाया.

पीड़ित 26 नवंबर को तिजारा आया. उसे ठग ने पीले रंग की धातु देकर 6 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली.

Intro:एंकर - भिवाड़ी के तिजारा सोने की ईंट का झांसा देकर ठगे 6 ,5 लाख तिजारा थाने में मामला दर्ज थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने बताया कि पीड़ित बीसीई रेडी पुत्र पुला निवासी तिरुपति शहर आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति के साथ टटलू बाजो ने सस्ते दामों में देने का झांसा देकर छह लाख 50 हजार ठगी का मामला दर्ज किया गया है। Body:मोबाइल पर किसी गुरदयाल का कई बार फोन आया उससे पास सोना है और आधे दाम पर मुझे देने को तैयार था। पीड़ित के अनुसार फोन पर सोने की ईंट की जानकारी देते हुए आरोपी ने बताया कि वह जेसीबी ऑपरेटर है और खुदाई में सोना मिला है उसने मुझसे कहा और मुझे 100 ग्राम सोने का सैंपल कहा 14 नंबर साय तिजारा आया और गुरदयाल ने मुझे 1 ग्राम सोना असली दिखाया दिया। कहा कि मेरी माता जी गंभीर रूप से बीमार है हॉस्पिटल में भर्ती है और बाद में बात करने का कहा और कुछ दिन बाद उसने मुझे फोन किया मैंने उसे दोस्तों से राशि उधार लेकर व्यवस्था कि। Conclusion:जिसके बाद पीड़ित 26 नवंबर को तिजारा आया मुझे पीले रंग में धातु दी तथा 6.5 लाख रुपए ले लिए और मुझे पीले रंग की धातु गुरुदयाल ने दी वह नकली निकली पुलिस नकली सोने की पीली धातु जप्त कर ली है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बाईट - जितेंद्र नावरिया थानाधिकारी तिजारा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.