बहरोड़ (अलवर). राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला प्राधिकरण अलवर के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति बहरोड़ की ओर से बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरोड़ में जागरूकता शिविर और विशाल रैली का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता, तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बृजेश कुमार शर्मा ने की. उन्होंने अपने उद्बोधन में बालिकाओं को बताया कि पूरे भारत में बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
देश के विकास में बालिकाओं का बहुत योगदान है. देश के विकास के लिए बेटियों का शिक्षित होना बहुत आवश्यक है. इस क्षेत्र में दहेज प्रथा बहुत तेजी से बढ़ रही है. इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए बेटियों का शिक्षित होना अति आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालय के अध्यापक सबसे श्रेष्ठ हैं क्योंकि ये एक चयनित प्रक्रिया में चयनित होकर इस पद को सुशोभित करते है और आपको शिक्षा ग्रहण करवाते हैं.
कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश आशुतोष कुमावत ने बालिकाओं को बताया कि सुरक्षा एवं अधिकार को प्रदान करने के लिए हम हमेशा उनके साथ है और आज इस मंच पर बहरोड़ तहसील के न्याय विभाग, प्रशासनिक विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी बालिकाओं के अधिकारों एवं अनिवार्य शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु उपस्थित हुए हैं.
अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट ने बालिकाओं को बताया कि यदि आपके साथ कुछ गलत हो रहा हैं और आपको इसकी जानकारी है तो आप तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को देंवे जिससे कि बालिकाओं के साथ हो रहे अपराध को रोका जाए.
इसके साथ ही उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि लड़का और लड़की में काफी भेदभाव किया जाता है. आप इस भेदभाव को अपने लक्ष्य को प्राप्त करके खत्म कर सकती हो. उसके पश्चात उपस्थित सभी महानुभावों की ओर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करवाया. यह रैली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होते हुए वापिस स्कूल पहुंची.
कार्यक्रम में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति बहरोड़ एवं अपर जिला एवं सेसन न्यायाधीश बृजेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायधीश आशुतोष कुमावत, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती माहेश्वरी, उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक अतुल साहू, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित समस्त स्टाफ एवं बालिकाएं मौजूद रही.