रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ पंचायत समिति के बंजीरका गांव में मनरेगा के तहत किए जा रहे हैं कार्यों का योजना के जनरल सेक्रेटरी राजेन्द्र विजय ने निरीक्षण किया. इसके बाद राजीविका मिशन के तहत चल रहे स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों से चर्चा की. साथ ही निरीक्षण के दौरान जनरल सेक्रेटरी ने मनरेगा में कार्य कर रहे मेट और श्रमिकों से चर्चा की. साथ ही उनके सामने आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली.
राज्य में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं के प्रभारियों की समीक्षा मीटिंग के दौरान योजना के जनरल सेक्रेटरी ने कई निर्देश भी दिए. पत्रकारों से बात करते हुए जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि अलवर जिले में वे चार दिन से मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. रामगढ क्षेत्र में कार्य संतोषजनक है, लेकिन रामगढ़ पंचायत समिति में मनरेगा कार्य में मॉनिटरिंग की कमी है. इसके लिए मॉनिटरिंग बढ़ाई जाएगी.
पढ़ें: धौलपुर : IG विपिन कुमार पांडे ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, क्राइम पर की अहम चर्चा
रामगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में एसएससी फंड नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है और जिले की अनेक पंचायतों में फंड आ रहा है. इस अवसर पर विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी रमेश गुर्जर सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे.