भिवाड़ी (अलवर). कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. राजस्थान सरकार ने इसको लेकर अहम कदम उठाया है. सरकार ने ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली इकाइयों को अपनी विशेष निगरानी में रखते हुए सबसे पहले राजस्थान के मरीजों को ऑक्सीजन हर हाल में मुहैया कराने के लिए जबरदस्त तैयारियां की हैं.
पढे़ं: अजमेर: JLN अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने के निर्देश, बेडों की संख्या 310 से बढ़ाकर की 660
भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स व हरचंदपुर स्थित लिंडे इंडिया लिमिटेड उद्योग इकाइयों में प्रशासन के उच्च अधिकारी पैनी नजर बनाए हुए हैं. जिसमें आईनॉक्स उद्योग इकाई में एक डेस्क तैयार किया गया है. जो वहां से ऑक्सीजन की सप्लाई की पूरी मॉनिटरिंग कर रहा है. जानकारी के अनुसार आइनॉक्स इकाई प्रतिदिन 120000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर पा रही है. जिसमें प्राथमिकता के आधार पर राजस्थान को 65000 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई करने की बाध्यता रखी है. इसके बाद मध्य प्रदेश व दिल्ली को सप्लाई दी जाएगी.
अलवर कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की पॉलिसी के अनुसार ऑक्सीजन का क्षेत्रों में आवंटन किया जा रहा है. जिनसे ऑक्सीजन की अधिक से अधिक मात्रा में सप्लाई राजस्थान में की जा सके. ऑक्सीजन की सप्लाई को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए भी अलग से इंतजाम किए गए हैं. जिसमें सप्लाई करने वाले टैंकरो में जीपीआरएस लगाया गया है. ताकि ट्रकों की लोकेशन पर नजर रखी जा सके. साथ में पुलिस जाब्ता भी लगाया गया है.