अलवर. सीआरपीएफ जवान नाहरमल की हृदयगति रुकने से मौत हो गई. उनका शव शुक्रवार को पैतृक गांव रयली पहुंचा. जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ नाहरमल को अंतिम विदाई दी गई.
सीआरपीएफ कांस्टेबल नाहरमल दिल्ली में तैनात थे. 28 मार्च को अचानक हर्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. जिसके बाद नाहरमल का पार्थिव शरीर शुक्रवार की रात हरसौरा थाने में पहुंचा. जहां से तिरंगा रैली के साथ उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव रयली पहुचाया गया. रयली में शुक्रवार को जवान नाहमल का अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया.
इस मौके पर पहुंची विधायक शकुन्तला रावत, एसडीएम राकेश मीना ने उनके पार्थिक देह पर पुष्प चक्र चढ़ाया. सीआरपीएफ के असिस्टेन्ड कमान्डेट विनोद कुमार के नेत्त्तव मे जवानों ने सलामी दी गई.
इस दौरान युवाओं ने भारत माता के लगाए जयकारे के साथ सीआरपीए जवान नाहरमल को अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार के दौरान तहसीलदार सत्यनारायण छीपा, जिला पार्षद जलय सिंह निमोरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.