अलवर. जिले के भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक इलाके में 4 अक्टूबर को हुई पांच लाख की लूट का भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने सोमवार को खुलासा किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर हरियाणा, राजस्थान और यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में भेजी गई थी. साथ ही मुखबीर और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है.
जिसमें पुलिस ने फजल पुत्र जासुखां निवासी बिछोर को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. साथ ही वसीम पुत्र मजीद निवासी गवालदा, सूरज पुत्र भगवानारायण निवासी बिहार, और साजिद पुत्र रज्जाक निवासी गवालदा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- अलवर में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला गरमाया, नाराज डॉक्टरों ने किया हड़ताल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फजल कंपनी में पार्ट टाइम काम करता था और बदमाशों के लिए रेकी करने का काम कर रहा था. वहीं, नगदी और अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास अभी जारी है. गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को एक निजी कंपनी के मालिक और मुनीम को हथियार दिखाकर बदमाशों ने 5 लाख की लूट को अंजाम दिया था. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.