राजगढ़ (अलवर). ग्रामीण उड़ान फाउंडेशन राजगढ़ की ओर से जरूरतमंद लोगों को राशन किट और मास्क बांटने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है. फाउंडेशन के अध्यक्ष सुल्तान सिंह मीना बताते हैं कि ग्रामीण उड़ान फाउंडेशन एक संस्था नहीं एक विचारधारा है. इस फाउंडेशन में अधिकांश सदस्य सरकारी सेवा में है और कई उच्च पदों पर आसीन हैं.
यह संस्था ग्रामीण क्षेत्र में उचित मार्गदर्शन और संसाधनों के अभाव में दबी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में मदद कर रही है. उन बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग और बुक्स उपलब्ध करा रही है. कोरोना महामारी के चलते फाउंडेशन ने सरकार के लॉकडाउन के आदेश पर इंस्टिट्यूट कक्षाएं बंद कर दी गई है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः लिंक नहर के पानी से टलेगा कोरोना संक्रमण का खतरा
कोरोना के कारण देश के सामने विकट परिस्थितियां आ गई और जीवन बचाना अनिवार्य हो गया. संस्था ने निर्णय लिया कि इस लॉकडाउन में विशेष तौर से वह लोग जो अपनी जरूरतें दैनिक मजदूरी करके पूरी करते हैं. उनके सामने जीवन यापन के लिए राशन सामग्री की समस्या आ गई है.
पढ़ेंः जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा
मीणा ने बताया कि फाउंडेशन के सदस्यों ने उन जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री देने का निर्णय लिया. जिस पर फाउंडेशन ने कार्य करते हुए आज तक 750 से अधिक परिवारों को राशन किट बांट चुके हैं. वहीं अभी भी जरूरतमंदों को राशन किट बांटने का कार्य जारी है.
इसके अलावा कोरोना में वृद्धि को देख सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया. इस पर संस्था की ओर से प्रतिदिन लगभग दो हजार मास्क वितरित किए जा रहे हैं. फाउंडेशन अब तक दस हजार मास्क का वितरण कर चुकी है.