अलवर. सेंट्रल जेल में स्थित विदेशी नागरिक अभिरक्षा केंद्र में पिछले एक साल से वतन वापसी की राह देख रहे नाइजीरियन युवक अमेदिक हॉकिंस उर्फ एमबी थॉमस की वतन वापसी हो गई.
नाइजीरिया निवासी अमेदिक हॉकिंस को लेकर अलवर पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. जहां नाइजीरिया दूतावास के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट से नाइजीरिया के लिए रवाना होगा. अमेदिका हॉकिंस ने हाथ जोड़कर राजस्थान और अलवर से विदाई ली.
राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक मामले में इसको पकड़ा गया था. इसके बाद जून 2018 में झुंझुनू में दर्ज मामले में बरी होने के बाद वतन वापसी होने तक विदेशी नागरिक अभिरक्षा केंद्र अलवर में शिफ्ट कर दिया था. पिछले एक साल से अमेदिक हॉकिंस अपने देश वापसी जाने के लिए कवायद कर रहा था. उसके परिजनों ने भी भारतीय दूतावास में जनसंपर्क किया. इसके बाद नाइजीरिया दूतावास के जरिए दक्षिण अफ्रीका के रास्ते वापिस अपने वतन नाइजीरिया पहुंचेगा.