राजगढ़ (अलवर). राजगढ़ कस्बे के रैणी क्षेत्र के जामड़ोली गांव में एक बाजरा के खेत से वन विभाग की टीम ने करीब 70 किलो वजनी एक अजगर पकड़ा है. बता दें कि करीब ढाई घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर सरिस्का के जंगल में छोड़ दिया गया है.
राजगढ़ के क्षेत्रीय वनाधिकारी दीपक मीना ने बताया कि जामड़ोली गांव निवासी डीसी मीना ने फोन पर वन विभाग को सूचना दी कि उसके बाजरे के खेत में एक अजगर आ गया है. सूचना मिलने पर वनपाल सोनू शर्मा और प्रदीप यादव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने जामड़ोली गांव पहुंचकर बाजरा का खेत से अजगर को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया.
पढ़ें- कांग्रेस सरकार 24 अक्टूबर को गिर नहीं जाए तो कहना : सतीश पूनिया
बता दें कि अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई थी. बताया जा रहा है कि अजगर करीब दो वर्ष का है. उसका वजन लगभग 70 किलो और उसकी लम्बाई 15 फीट है. इस रेस्क्यू टीम में टेकचंद सैनी, जगदीश प्रसाद, मनोहरलाल पांडे, सुरक्षा गार्ड सुरेश चंद मीना, राजेन्द्र प्रसाद मीना समेत कई मौजूद रहे.