ETV Bharat / state

पतंजलि को सरसों तेल सप्लाई करने वाली मिल के सैंपल आए, बढ़ सकती हैं बाबा रामदेव की मुश्किलें

योग गुरु रामदेव (Baba Ramdev) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अलवर के खैरथल स्थित पतंजिल ब्रांड (Patanjali Brand Mustard Oil) की सरसों तेल पैक करने वाले मिल को प्रशासन ने सील कर दिया था. अब इस मिल के 5 सरसों तेल के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं.

Alwar Patanjali mustard Oil Factory, Baba Ramdev
Patanjali Brand की तेल फैक्ट्री के सैंपल फेल
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 1:09 PM IST

अलवर. आईएमए पर बयानबाजी के बाद विवादों में घिर चुके बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की एक बार फिर परेशानी बढ़ सकती है. बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड की सरसों तेल (Patanjali Brand Mustard Oil) सप्लाई करने वाली अलवर के खैरथल की सिंघानिया तेल मिल के सैंपल फेल हो चुके हैं. ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Patanjali Brand की तेल फैक्ट्री के सैंपल फेल

अलवर के खैरथल की सिंघानिया ऑयल मिल (Alwar Patanjali mustard Oil Factory) के सरसों तेल के 5 सैंपल फेल (Patanjali mustard oil found substandard) हुए हैं. यह सैंपल सब स्टेंटर्ड और मिल ब्रांड के हैं. 27 मई को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तेल मिल में पहुंचकर सैंपल लिए थे. सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा ने बताया कि खैरथल की इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तेल मिल के लिए मस्टर्ड ऑयल पॉउच पतंजलि ब्रांड, मस्टर्ड ऑयल बोतल पतंजलि ब्रांड, मस्टर्ड आयल श्री श्री तत्त्व ब्रांड, सरसों तेल के सैंपल मानक खाद्य पदार्थ और मास्टर ऑयल पार्लियामेंट ब्रांड का सैंपल अवमानक और मिथ्या छाप खाद्य पदार्थ पाया गया है.

यह भी पढ़ें. रामदेव के Patanjali ब्रांड के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग करने वाली फैक्ट्री सीज, मिलावट की शिकायत

27 मई की रात सिंघानिया ऑयल मिल में कार्रवाई की गई और पतंजलि मार्क का सरसों तेल पैकिंग करने वाली प्लांट को सील कर दिया गया था. यह ऑयल मिल पतंजलि के लिए 2009 से सरसों का तेल पैक कर रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि सैंपल फेल होने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को न्यायालय में रखा जाएगा. साथ ही न्यायालय की तरफ से फैसला सुनाया जाएगा. विभाग की तरफ से भी तेल की सप्लाई रोकने सहित अन्य जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

अलवर. आईएमए पर बयानबाजी के बाद विवादों में घिर चुके बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की एक बार फिर परेशानी बढ़ सकती है. बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड की सरसों तेल (Patanjali Brand Mustard Oil) सप्लाई करने वाली अलवर के खैरथल की सिंघानिया तेल मिल के सैंपल फेल हो चुके हैं. ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Patanjali Brand की तेल फैक्ट्री के सैंपल फेल

अलवर के खैरथल की सिंघानिया ऑयल मिल (Alwar Patanjali mustard Oil Factory) के सरसों तेल के 5 सैंपल फेल (Patanjali mustard oil found substandard) हुए हैं. यह सैंपल सब स्टेंटर्ड और मिल ब्रांड के हैं. 27 मई को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तेल मिल में पहुंचकर सैंपल लिए थे. सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा ने बताया कि खैरथल की इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तेल मिल के लिए मस्टर्ड ऑयल पॉउच पतंजलि ब्रांड, मस्टर्ड ऑयल बोतल पतंजलि ब्रांड, मस्टर्ड आयल श्री श्री तत्त्व ब्रांड, सरसों तेल के सैंपल मानक खाद्य पदार्थ और मास्टर ऑयल पार्लियामेंट ब्रांड का सैंपल अवमानक और मिथ्या छाप खाद्य पदार्थ पाया गया है.

यह भी पढ़ें. रामदेव के Patanjali ब्रांड के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग करने वाली फैक्ट्री सीज, मिलावट की शिकायत

27 मई की रात सिंघानिया ऑयल मिल में कार्रवाई की गई और पतंजलि मार्क का सरसों तेल पैकिंग करने वाली प्लांट को सील कर दिया गया था. यह ऑयल मिल पतंजलि के लिए 2009 से सरसों का तेल पैक कर रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि सैंपल फेल होने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को न्यायालय में रखा जाएगा. साथ ही न्यायालय की तरफ से फैसला सुनाया जाएगा. विभाग की तरफ से भी तेल की सप्लाई रोकने सहित अन्य जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

Last Updated : Jun 10, 2021, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.