बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के नीमराणा में जापानी जॉन औद्योगिक क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाली छत्तीसगढ़ की युवती ने एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि युवती से एक बच्ची भी हो जिसको आरोपी जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नीमराणा थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया की छतीसगढ़ की युवती ने औद्योगिक क्षेत्र की एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक 'उपेंद्र जोकि जिला हनुमानगढ़ का रहने वाला है' के खिलाफ शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का नीमराणा थाने में मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- अलवर: नीमराणा पुलिस ने नो एंट्री जोन में 5 ओवर लोड वाहन किए जब्त
वहीं, पीड़ित महिला ने आरोप लगाया की युवक से संबंध के बाद 21 दिसंबर 2018 को नीमराणा के निजी अस्पताल में उसकी एक लड़की भी हुई थी. आरोपी उसको कई दिनों से शादी का झांसा देता रहा है. लेकिन उसने 8 अक्टूबर को शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद मुझे और मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.