बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में इन दिनों फायरिंग की घटनाएं आम हो गई है. दिनदहाड़े बदमाश लोगों पर फायरिंग कर अपराध करने से नहीं चूक रहे है. कुछ दिन पहले ही पहले फायरिंग की गई थी. मंगलवार को एक बार फिर इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात सामने आई है. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पहले तो कोटपूतली फिर जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि युवक के सिर में गोली लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल, मामला दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, घायल युवक का नाम संजय बताया जा रहा है, जो बानसूर के ऊंछपुर गांव का रहने वाला है.
पढ़ें- अलवर: अवैध हथियार समेत शातिर अपराधी गिरफ्तार, पहले से ही कई मामले दर्ज
इस घटना के बाद अब बानसूर पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे है. क्योंकि, इस महीने में यह दूसरा गोलीकांड है. जानकारी के अनुसार, दो घंटे पहले ही जिला कलेक्टर आनंदी का दौरा था. इस दौरान तमाम पुलिस महकमा मौजूद था. लेकिन कलेक्टर के जाने के 2 घंटे बाद ही फायरिंग हो गई. इस वारदात के बाद से ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
दौसा में बेखौफ बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली
दौसा में बदमाश कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की, शहर में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात हो गई. अज्ञात हमलावरों ने एक दुकानदार को गोली मार दी, जिससे दुकानदार यादराम मीना की मौके पर ही मौत हो गई.