मुंडावर (अलवर). जिले के मुण्डावर थाना इलाके में बदमाश इतने बेखौफ हो गए है कि आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह 4 बजे एक सब्जी विक्रेता सब्जी लेकर हरियाणा के बावल जा रहा था. तभी अचानक कुछ बदमाशों की ओर से उस पर फायरिंग कर दी गई. जिससे घायलवस्था में सब्जी विक्रेता को अलवर के लिए रेफर कर दिया गया.
मुण्डावर थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि 60 वर्षीय सब्जी विक्रेता जले सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह यादव निवासी शीलगांव रोजाना की तरह बाइक से सब्जी बेचने जा रहा था. तभी शीलगांव-बावल (हरियाणा) वाले रास्ते पर गांव से बाहर निकलते ही बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर फायरिंग कर दी. इस पर कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान दर्ज कर लिए हैं.
पढ़ें- अलवर: रंगदारी नहीं देने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार
घायल सब्जी विक्रेता ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. हर रोज की तरह वह गुरुवार की सुबह भी बावल सब्जी बेचने जा रहा था. तभी रास्ते में दो अज्ञात बदमाश बाइक पर आए और उस पर हमला कर फायरिंग कर दी. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. उन्होंने ना उससे कुछ पूछा और ना हीं उसके साथ कोई लूट की.
इसके बाद घायल सब्जी विक्रेता को उपचार के लिए मुण्डावर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन घायल के परिजन घायल को उपचार के लिए निजी गाड़ी से जयपुर ले गए. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी कर दी है.