ETV Bharat / state

आशियाना आंगन के एक फ्लैट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

अलवर के बहरोड़ में बुधवार को अज्ञात कारणों से आशियाना आंगन के एक फ्लैट में आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

नींमराणा में आग का मामला, Case of fire in Nimmrana
फ्लैट में लगी आग
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:46 PM IST

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के मोल्हड़िया गांव में बुधवार को आशियाना आंगन के सातवीं मंजिल पर बने फ्लैट में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आग लगने से किसी की हताहत होने की खबर नहीं है.

घटना की सूचना लगते ही नीमराणा दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. दमकल कर्मचारी कृष्ण ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली कि मोल्हड़िया में बने आशियाना के एक फ्लैट में आग लगी हुई है. जिस पर नीमराणा दमकल मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं इस आगजनी से फ्लैट में रखा सामान जलकर राख हो गया.

पढ़ेंः पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक होंगे पारित : CM गहलोत

बता दें कि बहरोड़ और सोतानाला की दमकल की गाड़ियां पिछले कई दिनों से खराब है. जिसकी वजह से समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता है. वहीं अन्य जगहों से दमकल की गाड़ियों को बुलाया जाता है. जिससे समय अधिक लग जाता है.

अलवर में बढ़ रहे हैं मौसमी बीमारियों के मरीज

जिले में कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है कि मौसमी बीमारियों ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. साथ ही मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ दिनों में अलवर में 13 मलेरिया के केस आ चुके हैं. इसके अलावा 131 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं.

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के मोल्हड़िया गांव में बुधवार को आशियाना आंगन के सातवीं मंजिल पर बने फ्लैट में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आग लगने से किसी की हताहत होने की खबर नहीं है.

घटना की सूचना लगते ही नीमराणा दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. दमकल कर्मचारी कृष्ण ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली कि मोल्हड़िया में बने आशियाना के एक फ्लैट में आग लगी हुई है. जिस पर नीमराणा दमकल मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं इस आगजनी से फ्लैट में रखा सामान जलकर राख हो गया.

पढ़ेंः पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक होंगे पारित : CM गहलोत

बता दें कि बहरोड़ और सोतानाला की दमकल की गाड़ियां पिछले कई दिनों से खराब है. जिसकी वजह से समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता है. वहीं अन्य जगहों से दमकल की गाड़ियों को बुलाया जाता है. जिससे समय अधिक लग जाता है.

अलवर में बढ़ रहे हैं मौसमी बीमारियों के मरीज

जिले में कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है कि मौसमी बीमारियों ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. साथ ही मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ दिनों में अलवर में 13 मलेरिया के केस आ चुके हैं. इसके अलावा 131 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.