बहरोड़ (अलवर). कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
दमकल कर्मचारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि करीब 5 बजे दमकल के ऑफिस का अलार्म बजा था, जिसमें बहरोड़ कस्बे के जोन 2 में आग लगने की सूचना थी. इसके तुरंत बाद ही कस्बे के मुख्य मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के बारे में जानकारी मिली.
जिसके तुरंत बाद गाड़ी को रवाना किया गया. मौके पर जाकर देखा, तो बैंक के पास लगे एटीएम में आग लगी थी. 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. घटना के बाद एटीएम के अंदर लगी दो एसी और एटीएम मशीन खराब हो गई है.
यह भी पढ़ें- अलवर-राजगढ़ सड़क मार्ग पर 2 बाइकों के बीच भिड़ंत, 2 की मौत, 2 घायल
बता दें कि इस तरह बगैर किसी के बताए दमकल को सूचना लगना पहली बार हुआ है, जिसमें बैंक के द्वारा दमकल अलार्म लगा हुआ था. समय रहते अगर आग की सूचना नहीं लगती, तो बैंक में भी आग लग जाती और एक बड़ा हादसा हो जाता.