बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड़ क्षेत्र के नीमराणा के शाहजहांपुर में रविवार देर रात को एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि 9 घण्टे तक 4 दमकलों की सहायता से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
बता दें कि जयपुर-दिल्ली हाईवे पर शाहजहांपुर के मुख्य फ्लाई ओवर के समीप बने कबाड़ के गोदाम में देर रात करीब दो बजे अचानक से आग लग जाने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद इस आग लगने की सूचना मिलने पर बहरोड़ और नीमराणा की दमकलें मौके पर बुलाई गई, जिसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया. दमकलें कई घंटों तक मशक्कत करती रहीं. उधर इस आग के कारण उठे धुंए से आस-पास में रहने वाले लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन आज से प्रभावी, कई आदेशों को लेकर कन्फ्यूजन में आम जनता
फिलहाल आग किस कारण लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है कि, आग अज्ञात कारणों से लगी थी या लगाई गई थी. दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया कि पानी की सुविधा नहीं होने के कारण नीमराना से पानी लाया गया, इसी कारण भी आग बुझाने में दिक्कतें सामने आई.