ETV Bharat / state

रामगढ़ : पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, सरियों से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट

अलवर के नौगांवा में पुरानी रंजिश को लेकर रॉड और सरियों से वार कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना में परिवार के अन्य सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

नोगांवा थाना पुलिस,  alwar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  रामगढ़ में खूनी संघर्ष,  रामगढ़ में हत्या
खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:39 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के नौगांवा में सोमवार रात को पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें रॉड और सरियों से वार कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना में परिवार के अन्य सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सरियों की वार से एक युवक की मौत

नौगांवा में गुरुद्वारा के समीप रहने वाले रोहताश पुत्र मूलचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार रात करीब 10 बजे वह खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी एक राय होकर उसके परिवार के ही रामकिशोर पुत्र कुंदन, तुलसी, मोहित, अजीत रतिराम और महिला गीता हाथ में लाठी-डंडे और सरिया लेकर आए और आते ही धर्मचंद को घर से निकाल कर उस पर ताबड़तोड़ हमला करने लगे.

पढ़ेंः अलवर में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

हम बीच-बचाव करने आए तो उन लोगों ने हमारे परिवार पर जानलेवा हमला किया. इस घटना में 40 वर्षीय धर्म चंद पुत्र मूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में रतिराम पुत्र सोहन पाल, मुख्य आरोपी राम किशोर पुत्र कुंदन सैनी और उसके पुत्र मोहित पुत्र राम किशोर को गिरफ्तार किया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

रोहताश ने इस मामले में राम किशोर, तुलसा, मोहित, अजीत, रतिराम और महिला गीता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मृतक का मंगलवार को रामगढ़ के सामुदायिक अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं मृतक मूलचंद चिनाई का काम करता था और उसके 5 लड़कियां हैं.

पढ़ेंः अलवर: विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला कराया दर्ज

पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो दोबारा नहीं होता झगड़ा...

पीड़ित पक्ष का कहना है कि नौगांवा थाना पुलिस यदि सोमवार की रात हुई घटना से पहले हुए झगड़े की रिपोर्ट पर समय रहते कार्रवाई कर लेती तो शायद दोबारा झगड़ा नहीं हुआ होता. यह गंभीर आरोप पीड़ित पक्ष की ओर से नौगांवा पुलिस पर लगाया गया है.

पीड़ित पक्ष ने बताया कि पिछले माह की 20 जुलाई को भी आरोपियों ने झगड़ा किया था. जिसकी रिपोर्ट नोगावा थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने प्रकरण में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया.

रामगढ़ (अलवर). जिले के नौगांवा में सोमवार रात को पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें रॉड और सरियों से वार कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना में परिवार के अन्य सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सरियों की वार से एक युवक की मौत

नौगांवा में गुरुद्वारा के समीप रहने वाले रोहताश पुत्र मूलचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार रात करीब 10 बजे वह खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी एक राय होकर उसके परिवार के ही रामकिशोर पुत्र कुंदन, तुलसी, मोहित, अजीत रतिराम और महिला गीता हाथ में लाठी-डंडे और सरिया लेकर आए और आते ही धर्मचंद को घर से निकाल कर उस पर ताबड़तोड़ हमला करने लगे.

पढ़ेंः अलवर में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

हम बीच-बचाव करने आए तो उन लोगों ने हमारे परिवार पर जानलेवा हमला किया. इस घटना में 40 वर्षीय धर्म चंद पुत्र मूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में रतिराम पुत्र सोहन पाल, मुख्य आरोपी राम किशोर पुत्र कुंदन सैनी और उसके पुत्र मोहित पुत्र राम किशोर को गिरफ्तार किया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

रोहताश ने इस मामले में राम किशोर, तुलसा, मोहित, अजीत, रतिराम और महिला गीता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मृतक का मंगलवार को रामगढ़ के सामुदायिक अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं मृतक मूलचंद चिनाई का काम करता था और उसके 5 लड़कियां हैं.

पढ़ेंः अलवर: विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला कराया दर्ज

पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो दोबारा नहीं होता झगड़ा...

पीड़ित पक्ष का कहना है कि नौगांवा थाना पुलिस यदि सोमवार की रात हुई घटना से पहले हुए झगड़े की रिपोर्ट पर समय रहते कार्रवाई कर लेती तो शायद दोबारा झगड़ा नहीं हुआ होता. यह गंभीर आरोप पीड़ित पक्ष की ओर से नौगांवा पुलिस पर लगाया गया है.

पीड़ित पक्ष ने बताया कि पिछले माह की 20 जुलाई को भी आरोपियों ने झगड़ा किया था. जिसकी रिपोर्ट नोगावा थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने प्रकरण में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.