बानसूर (अलवर). कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप रही बालिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्या दर्शना उत्सुक ने बालिकाओं को मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर और 1100 रुपए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया.
प्रधानाचार्या दर्शना उत्सुक ने बताया कि कक्षा 12वीं कला वर्ग में सरकारी स्कूल की बालिकाओं ने बाजी मारी है और सरकारी स्कूल उनके परिजनों सहित तहसील का नाम रोशन किया है. स्कूल की छात्रा कल्पना सैनी ने 88.40% अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, बानसूर के गांव हरसौरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की बालिका कविता राजपूत ने 91.60% अंक हासिल कर सरकारी स्कूल का नाम रोशन किया है.
प्रधानाचार्या का कहना है कि आजकल सरकारी स्कूलों में बहुत ही कम संख्या में विद्यार्थी पढ़ने आते हैं. वहीं, लड़कियों का अनुपात तो बेहद कम है. ऐसे में लड़कियों ने बाजी मारकर यह साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूल में भी बेहतर पढ़ाई की जा सकती है.
यह भी पढे़ं : भरतपुर: कामां में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल...कक्षाओं में गंदगी का अंबार
उन्होंने कहा कि अब हर माता-पिता का रुझान भी सरकारी स्कूलों की ओर बढ़ता जा रहा है. बच्चे भी अच्छे परसेंटेज लाने के लिए जी जान से मेहनत करते हैं. इस मौके पर बानसूर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी महामंत्री योगेश सोनी ने टॉपर छात्रा को साफा पहनाकर उनका सम्मान किया. इसके साथ ही छात्रा को एक रुमाल भेंट किया. इस मौके पर प्रधानाचार्य सहित स्कूल की अध्यापिका सहित छात्राएं मौजूद रहीं.