ETV Bharat / state

अलवर : बानसूर में पिता-पुत्र पर युवक की हत्या का मामला दर्ज - death of 15-year-old boy

बानसूर के गांव फतेहपुर में मुर्गी फार्म पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. वहीं मृतक की बहन की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अलवर न्यूज, alwar latest news, पिता-पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज, Father-son case registered for murder,
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 11:49 PM IST

अलवर. बानसूर के गांव फतेहपुर में मुर्गी फार्म पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. सूचना पर मौके पर पहुंची बानसूर पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी लाया गया, लेकिन मोर्चरी के बाहर परिजनों ने हंगामा कर दिया. वहीं मामला शांत करवा कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पिता-पुत्र पर युवक की हत्या का हुआ मामला दर्ज

बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि बानसूर के गांव फतेहपुर में एक 15 वर्षीय बालक की मौत हुई है. उसकी बहन ने मृतक रोहताष की हत्या का मामला पॉल्ट्री फार्म के मालिक सूबे सिंह और उसके पिता सत्यनारायण के खिलाफ दर्ज करवाया है. जिसमें उसने बताया कि वो, उसका भाई सुभाष और माता बादामी बानसूर के गांव फतेहपुर में रहते हैं, जबकि उसका एक भाई रोहताश सूबे सिंह जाट के मुर्गी फार्म पर कार्य करता है.

मृतक की बहन ने बताया कि रोहिताश के परिजन मंगलवार शाम को दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम देखने गये थे. जब वापस लौटे तो उसका भाई रोहताश मृत हालत में जमीन पर पड़ा हुआ मिला था. वहीं मौके पर बानसूर पुलिस पहुंची और मृतक को बानसूर मोर्चरी लाया गया, लेकिन मोर्चरी के बाहर परिजनों ने हंगामा कर दिया. जिसको देखते हुए बानसूर पुलिस जाप्ता और बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू भी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कर मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया.

पढे़ं- करौली में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, आरोपी का मृतक के पत्नी संग था प्रेम-प्रसंग

वहीं पुलिस उप अधीक्षक अतुल साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मृतक रोहिताश के मुंह में झाग आ रही थी. किसी विषैले पदार्थ का सेवन या उसे दिया गया है. वहीं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मामला क्या है. फिलहाल मृतक की बहन की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अलवर. बानसूर के गांव फतेहपुर में मुर्गी फार्म पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. सूचना पर मौके पर पहुंची बानसूर पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी लाया गया, लेकिन मोर्चरी के बाहर परिजनों ने हंगामा कर दिया. वहीं मामला शांत करवा कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पिता-पुत्र पर युवक की हत्या का हुआ मामला दर्ज

बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि बानसूर के गांव फतेहपुर में एक 15 वर्षीय बालक की मौत हुई है. उसकी बहन ने मृतक रोहताष की हत्या का मामला पॉल्ट्री फार्म के मालिक सूबे सिंह और उसके पिता सत्यनारायण के खिलाफ दर्ज करवाया है. जिसमें उसने बताया कि वो, उसका भाई सुभाष और माता बादामी बानसूर के गांव फतेहपुर में रहते हैं, जबकि उसका एक भाई रोहताश सूबे सिंह जाट के मुर्गी फार्म पर कार्य करता है.

मृतक की बहन ने बताया कि रोहिताश के परिजन मंगलवार शाम को दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम देखने गये थे. जब वापस लौटे तो उसका भाई रोहताश मृत हालत में जमीन पर पड़ा हुआ मिला था. वहीं मौके पर बानसूर पुलिस पहुंची और मृतक को बानसूर मोर्चरी लाया गया, लेकिन मोर्चरी के बाहर परिजनों ने हंगामा कर दिया. जिसको देखते हुए बानसूर पुलिस जाप्ता और बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू भी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कर मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया.

पढे़ं- करौली में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, आरोपी का मृतक के पत्नी संग था प्रेम-प्रसंग

वहीं पुलिस उप अधीक्षक अतुल साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मृतक रोहिताश के मुंह में झाग आ रही थी. किसी विषैले पदार्थ का सेवन या उसे दिया गया है. वहीं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मामला क्या है. फिलहाल मृतक की बहन की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:Body:अलवर के बानसूर

पिता-पुत्र पर युवक की हत्या का हुआ मामला दर्ज


बानसूर के गांव फतेहपुर मे मुर्गी फार्म पर एक युवाक की हत्या करने का मामला सामने आया है। बहरोड डीएसपी अतुल शाहू ने बताया कि मृतक रोहिताश्व की बहन निवासी राजपुरा थाना शाहपुरा ने बानसूर पुलिस थाने मे सूबेसिंह व उसका पिता सत्यनारायण के खिलाफ मामला दर्ज कराया कि वो और उसका भाई सुभाष व माता बादामी बानसूर के गांव फतेहपुर मे रहते हैं जबकि उसका एक भाई रोहिताश्व सबेसिंह जाट के मुर्गी फार्म पर कार्य करता है। मृतक रोहिताश्व के परिजन सांय को दहशरे पर रावण दहन कार्यक्रम देखने गये हुए थे। जब वापस लौटे तो उसका भाई रोहिताश्व मृतक हालत मे जमीन पर पडा हुआ था जिसके गले पर निशान थे। ओर सूबेसिंह जाट भी वही बताया गया । मौके पर बानसूर पुलिस पहुंची और मृतक को बानसूर मोर्चरी लाया गया। लेकिन मोर्चरी के बाहर परिजनों ने हंगामा कर दिया जिसको देखते हुए बानसूर पुलिस जाप्ता व बहरोड डीएसपी अतुल शाहू भी मौके पर पहुंचे और मामल शांत कर मृतक का मैडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया ।और शव परिजनों को सौंपा गया पुलिस ने दो जनों पिता-पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है। इस मामले की जांच डीएसपी अतुल साहू ही करेंगेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.