अलवर. जहां पूरे देश में नवरात्रि की धूम है तो वहीं अलवर के केंद्रीय कारागार में सजायाफ्ता बंदी भी नवरात्रि पर माता की विशेष पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे है. केंद्रीय कारागार में 112 बंदी व्रत रख रहे हैं. इसमें महिला बंदी भी शामिल है. बता दें कि नवरात्रि के नौ दिन पूरे होने के बाद विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. तो वहीं नवमी वाले दिन कन्याओं को भोजन कराया जाएगा और प्रसाद वितरण होगा.
जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया की जेल में बंदियों के ओर से नवरात्रि पर पूजा अर्चना व्रत रखा गया है. ऐसे में जो बंदी भोजन नहीं करते हैं उनको भोजन के खर्च पर दूध, फ्रूट, उबले हुए आलू, साबूदाने की खीर सहित अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. जिससे उनको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
पढ़ेंः अलवर के बहरोड़ में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़
बता दें कि जेल प्रशासन की तरफ से पूरे जेल परिसर में लाउडस्पीकर लगाए गए है. जिनसे लगातार सुबह शाम आरती और गायत्री मंत्र सहित अन्य भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन होता है. तो वहीं दिन भर बंदी अपने पसंद का गाना सुन सकते है. उसके लिए जेल कार्यालय स्थित एक कंट्रोल रूम बनाया गया जिसमें बंदी अपनी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
जेल प्रशासन की तरफ से बंदियों की सुविधा का ध्यान रखा जाता है. बता दें कि जेल में यह पहला मौका नहीं है हर त्यौहार पर बंदी अपने धर्म के अनुसार धूम-धाम से त्यौहार मनाते है. साथ ही रोजे के समय भी बंदीयों को रोजा रखने के लिए सारे सूविधा जेल प्रशासन के ओर से दी जाती है.