ETV Bharat / state

अलवर के बानसूर में किसान महापंचायत, टिकैत सहित कई बड़े नेता करेंगे शिरकत

बानसूर में आज यानी शुक्रवार को विशाल किसान रैली का आयोजन होने जा रहा है, जहां केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर विरोध किया जाएगा. इस रैली में किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई दिग्गज किसान नेता भाग लेंगे. इसे सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है.

farmer protest in alwar
अलवर के बानसूर में किसान महापंचायत
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 12:58 PM IST

अलवर. बानसूर के किसान रैली में कृषि कानूनों को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत, राजाराम मील सहित कई नेता यहां अपने विचार व्यक्त करेंगे. अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए यहां पर बड़ी व्यवस्था की गई है. बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की तरफ से भी कड़ी सुरक्षा की गई है.

सपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान विरोधी कानूनों को लेकर आज यह किसान महापंचायत रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अधिक से अधिक किसानों को आमंत्रित किया गया है और अगर केंद्र सरकार किसान विरोधी कानूनों को वापस नहीं लेती है तो एक उग्र आंदोलन की भी यहां रणनीति तैयार की जाएगी. किसान महासभा से पहले हरियाणा के कंपटीशन रागनी पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सुरेश गोला एंड पार्टी द्वारा रागनियां प्रस्तुत की जाएंगी.

पढ़ें : पुलिस नहीं पकड़ पाई बेटे के हत्यारों को तो परिजनों ने घोषित किया 1 लाख रुपए इनाम, सोशल मीडिया पर पोस्टर VIRAL

बता दें कि किसान संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में किसान महापंचायत रैली का आयोजन आज बानसूर में किया जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. वहीं, इस किसान महापंचायत रैली में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत और पूर्व विधायक अमराराम चौधरी, राजाराम मील, योगेंद्र यादव सहित कई किसान नेता भाग लेने जा रहे हैं. वहीं, भीड़ जुटाने के लिए हरियाणा के कंपटीशन रागनी के मशहूर गायक कलाकार सुरेश गोला और प्रीति चौधरी द्वारा रागनियां प्रस्तुत की जाएंगी.

पढ़ें : राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- गुजरात के लोग कैद में हैं, उन्हें आजाद कराना है

किसान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों को कहना है कि रागिनियों के माध्यम से ज्यादा भीड़ जुट पाएगी. इसी को देखते हुए यहां सुरेश एंड गोला पार्टी को आमंत्रित किया गया है. देखना होगा कि किसान नेता कितनी भीड़ जुटा पाते हैं. वहीं, 1 दिन पूर्व राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से भी देखना होगा कि क्या कोरोना गाइडलाइन की पलना करा पाएंगे या नहीं, यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा. बानसूर विधायक और समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित तमाम अन्य पार्टियां इस संयुक्त किसान मोर्चा रैली में अपनी भागीदारी निभा रही हैं.

अलवर. बानसूर के किसान रैली में कृषि कानूनों को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत, राजाराम मील सहित कई नेता यहां अपने विचार व्यक्त करेंगे. अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए यहां पर बड़ी व्यवस्था की गई है. बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की तरफ से भी कड़ी सुरक्षा की गई है.

सपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान विरोधी कानूनों को लेकर आज यह किसान महापंचायत रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अधिक से अधिक किसानों को आमंत्रित किया गया है और अगर केंद्र सरकार किसान विरोधी कानूनों को वापस नहीं लेती है तो एक उग्र आंदोलन की भी यहां रणनीति तैयार की जाएगी. किसान महासभा से पहले हरियाणा के कंपटीशन रागनी पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सुरेश गोला एंड पार्टी द्वारा रागनियां प्रस्तुत की जाएंगी.

पढ़ें : पुलिस नहीं पकड़ पाई बेटे के हत्यारों को तो परिजनों ने घोषित किया 1 लाख रुपए इनाम, सोशल मीडिया पर पोस्टर VIRAL

बता दें कि किसान संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में किसान महापंचायत रैली का आयोजन आज बानसूर में किया जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. वहीं, इस किसान महापंचायत रैली में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत और पूर्व विधायक अमराराम चौधरी, राजाराम मील, योगेंद्र यादव सहित कई किसान नेता भाग लेने जा रहे हैं. वहीं, भीड़ जुटाने के लिए हरियाणा के कंपटीशन रागनी के मशहूर गायक कलाकार सुरेश गोला और प्रीति चौधरी द्वारा रागनियां प्रस्तुत की जाएंगी.

पढ़ें : राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- गुजरात के लोग कैद में हैं, उन्हें आजाद कराना है

किसान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों को कहना है कि रागिनियों के माध्यम से ज्यादा भीड़ जुट पाएगी. इसी को देखते हुए यहां सुरेश एंड गोला पार्टी को आमंत्रित किया गया है. देखना होगा कि किसान नेता कितनी भीड़ जुटा पाते हैं. वहीं, 1 दिन पूर्व राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से भी देखना होगा कि क्या कोरोना गाइडलाइन की पलना करा पाएंगे या नहीं, यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा. बानसूर विधायक और समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित तमाम अन्य पार्टियां इस संयुक्त किसान मोर्चा रैली में अपनी भागीदारी निभा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.