ETV Bharat / state

किसान नेता राकेश टिकैत का भाजपा पर हमला, देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी

किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को बहरोड पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ सभी किसानों से एकजुट होने की अपील की.

राकेश टिकैत का भाजपा पर हमला
राकेश टिकैत का भाजपा पर हमला
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 9:42 PM IST

बहरोड (अलवर). किसान नेता राकेश टिकैत दिल्ली से जयपुर जाते समय बहरोड में रुके. इस दौरान कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव और तमाम कार्यकर्ताओं ने टिकैत का साफा पहनाकर स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर हमला (Rakesh Tikait target BJP) बोला. उन्होंने कहा कि किसान संगठनों की ओर से भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी शुरू (Rakesh Tikait on Farmer movement) कर दी है. जल्द ही देश मे बड़ा आंदोलन होगा.

फसलों का सही दाम नहीं मिलने के कारण किसान त्रस्त हैं. इन्हीं मामलों पर चर्चा करने के लिए वे अगले 4 दिन तक राजस्थान में ही रहेंगे. साथ ही किसानों को जागरुक कर किसान संगठनों से रूबरू होंगे और आगे के आंदोलन की रणनीति तय करेंगे. टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है. आंदोलन का रास्ता अपनाना अब किसानों की मजबूरी हो गई है. पूरे देश के किसानों से बात की जा रही है. उनसे बात करने के बाद जो सहमति बनेगी उसके बाद आगे की रूपरेखा तय की जाएगी.

राकेश टिकैत का भाजपा पर हमला

पढ़ें. लखीमपुर खीरी में किसानों का 75 घंटे का धरना शुरू, मेधा पाटकर बोलीं अपने वादों से मुकर रही मोदी सरकार

किसान संगठनों में फूट पड़ने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि किसान संगठनों में कोई फुट नहीं है. साढ़े पांच सौ संगठन हैं. कोई सरकारी संगठन अलग हो सकता है. सरकार तोड़फोड़ की नीति अपना रही है. किसान सब साथ हैं और जनता कहीं नही जाएगी. देश में फिर बड़ा आंदोलन होगा जिसमें मजदूर, किसान, दुकानदार सब शामिल होंगे. टिकैत ने कहा कि हमारा 2024 से कोई संबंध नहीं है. आंदोलन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. यह आंदोलन आम जन की समस्याओं से सम्बंधित होगा. एडवोकेट बस्तीराम यादव ने भी तमाम किसानों से अपील करते हुए कहा की भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए सभी लोग एकजुट हों और अधिक से अधिक किसानों के भाग लेने की बात कही.

बहरोड (अलवर). किसान नेता राकेश टिकैत दिल्ली से जयपुर जाते समय बहरोड में रुके. इस दौरान कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव और तमाम कार्यकर्ताओं ने टिकैत का साफा पहनाकर स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर हमला (Rakesh Tikait target BJP) बोला. उन्होंने कहा कि किसान संगठनों की ओर से भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी शुरू (Rakesh Tikait on Farmer movement) कर दी है. जल्द ही देश मे बड़ा आंदोलन होगा.

फसलों का सही दाम नहीं मिलने के कारण किसान त्रस्त हैं. इन्हीं मामलों पर चर्चा करने के लिए वे अगले 4 दिन तक राजस्थान में ही रहेंगे. साथ ही किसानों को जागरुक कर किसान संगठनों से रूबरू होंगे और आगे के आंदोलन की रणनीति तय करेंगे. टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है. आंदोलन का रास्ता अपनाना अब किसानों की मजबूरी हो गई है. पूरे देश के किसानों से बात की जा रही है. उनसे बात करने के बाद जो सहमति बनेगी उसके बाद आगे की रूपरेखा तय की जाएगी.

राकेश टिकैत का भाजपा पर हमला

पढ़ें. लखीमपुर खीरी में किसानों का 75 घंटे का धरना शुरू, मेधा पाटकर बोलीं अपने वादों से मुकर रही मोदी सरकार

किसान संगठनों में फूट पड़ने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि किसान संगठनों में कोई फुट नहीं है. साढ़े पांच सौ संगठन हैं. कोई सरकारी संगठन अलग हो सकता है. सरकार तोड़फोड़ की नीति अपना रही है. किसान सब साथ हैं और जनता कहीं नही जाएगी. देश में फिर बड़ा आंदोलन होगा जिसमें मजदूर, किसान, दुकानदार सब शामिल होंगे. टिकैत ने कहा कि हमारा 2024 से कोई संबंध नहीं है. आंदोलन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. यह आंदोलन आम जन की समस्याओं से सम्बंधित होगा. एडवोकेट बस्तीराम यादव ने भी तमाम किसानों से अपील करते हुए कहा की भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए सभी लोग एकजुट हों और अधिक से अधिक किसानों के भाग लेने की बात कही.

Last Updated : Aug 27, 2022, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.