अलवर. सरिस्का में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. यहां इस समय 10 बाघिन, 6 बाघ, व 7 शावक हैं. शिकार के लिए बदनाम सरिस्का में कुछ समय से लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब इसे बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
सरिस्का एक बार फिर से पुराने रंग में लौटने लगा था. इस बीच सोशल मीडिया पर एक माह पुराना मामला बताते हुए अधिकारियों ने बाघ एसटी6 की मूंछ काटने के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पत्र और बाघ की फोटो वायरल हो रही थी. साथ ही रणथंभोर टाइगर रिजर्व चार बाघ गायब हो गए. लंबे समय से उनके पगमार्क नहीं मिल रहे हैं. सरकार व प्रशासन की तरफ से रणथंभोर मामले की जांच पड़ताल कराने की जगह सरिस्का की अफवाह वाली झूठी खबर के जांच के निर्देश दिए. सूत्रों की माने तो सरिस्का को बदनाम करने की साजिश हो रही है. अधिकारियों में आपसी टशन या ये कहें खींचतान का खामियाजा सरिस्का को उठाना पड़ रहा है.
सूत्रों की माने तो सरिस्का लगातार चर्चा में बना हुआ था. यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही थी. ऐसे में बीते सालों में सरिस्का में रहे अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. खुद को बचाने के लिए आला अधिकारियों की तरफ से यह पूरा खेल खेला गया है. हालांकि इस मामले में कोई सत्यता नहीं है. सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हो रहा है. उसमें शिकायत करने वाले कर्मचारी ने खुद का नाम फोन नंबर व अन्य जानकारी साझा नहीं की. इसलिए साफ है कि कहीं ना कहीं अधिकारियों व सरिस्का को बदनाम करने के लिए मनगढ़ंत कहानी सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है.
सरिस्का में बढ़ रहा था बाघों का कुनबा
सरिस्का साल 2005 में बाघ विहीन हो चुका है. रणथंभोर से बाघ सरिस्का में शिफ्ट करके फिर से बाघों का कुनबा बसाया गया. लंबे समय बाद सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ रहा था. इस समय सरिस्का में 10 बाघिन, 6 बाघ व सात शावक है. पूरे देश की निगाहें इस समय देश का पर टिकी हुई है. बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का आ रहे हैं. सेलिब्रिटी का भी सरिस्का में आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. हाल ही में सचिन तेंदुलकर की पत्नी, बेटी व उनके दोस्त घूमने के लिए सरिस्का आए थे.
शिकायतकर्ता ने नहीं दी कोई जानकारी
सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है. इसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि एक माह पहले एनक्लोजर में बंद बाघ st6 के अधिकारियों दौरा मूंछ के बाल काटने की बात कही गई है. इसके साथ ही बाघ की एक फोटो भी साझा की गई है. जांच में कई अन्य बाघों की फोटो भी देखी गई. ज्यादातर बाघों के इसी तरह की मूंछ के बाल मिले हैं. शिकायतकर्ता ने अपनी कोई जानकारी भी साझा नहीं की है, ना ही नाम या कोई नंबर साझा किया है.