अलवर. जिले के भिवाड़ी में फूलबाग थाना क्षेत्र में स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित गत्ते की फैक्ट्री में मंगलवार रात अचानक भीषण आग लग गई. आग पर करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. इस घटना में करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
भिवाड़ी के फायर इंचार्ज राजेश मीणा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में संचालित हरि कृष्ण इंडस्ट्री में गत्ते की पैकिंग का समान बनाया जाता है. रात करीब 7 से 8 बजे के बीच अचानक अज्ञात कारणों से कंपनी में आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान आग ने पड़ोस में स्थित फर्नीचर बनाने वाली जनाती इंडस्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया. गत्ते बनाने वाली फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग धीरे-धीरे पूरी फैक्ट्री में फैल गई और तीन मंजिला इमारत आग से धू-धू करके जलने लगी. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी.
16 घंटे की मशक्कत से बुझी आगः सूचना पर 10 से 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आसपास क्षेत्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मंगाया गया और करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार दोपहर में आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान फैक्ट्री में रखा करोड़ो का रॉमैटेरियल जलकर खाक हो गया. तेजी से निकलती आग की लपटों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आसपास क्षेत्र को खाली कर लिया. रात भर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करते रहे. बुधवार को आग बुझाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़ें - Road accident in Bikaner: दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों चालक जिंदा जले
इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. बता दें कि भिवाड़ी की इकाइयों में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसके बाद भी इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में पानी नहीं रहता तो किसी में लीकेज होने जैसी समस्याएं हैं.