अलवर. 30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर अलवर के सूचना केंद्र में सूचना व जनसंपर्क विभाग की तरफ से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. साथ ही प्रदेश के श्रम मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहे. इस दौरान सरकार के 2 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में प्रदर्शनी के दौरान सरकार के कार्यों को भी लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए गए.
राजस्थान के स्थापना दिवस के मौके पर अलवर के सूचना केंद्र में लगी प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा सरकार ने अलवर के लिए कई बड़ी योजनाएं दी है. सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है. प्रदेश के श्रम मंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा लगातार अलवर की जनता को बेहतर शासन देने के प्रयास जारी है. दिनभर लगी इस प्रदर्शनी के दौरान हजारों लोगों ने प्रदर्शनी का आनंद लिया. साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाएं आम जनता पहुंचाई गई. अलवर जिले में प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल के दौरान अलवर में हुए कार्यों की जानकारी विस्तार से दी गई.
यह भी पढ़ें. अलवर: लोन देने और नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार
जिला कलेक्टर ने कहा कि लोगों की समस्याएं दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ब्लॉक स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान हो इसके लिए सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. लोग अपनी समस्या के लिए अधिकारियों के चक्कर ना लगाएं. इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं. सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले. इसके लिए ग्राम स्तर तक पहुंच कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे. इसमें सरकार के 2 साल के कार्यकाल को दर्शाया गया. इस मौके पर बजट सत्र में दी गई योजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम से जुड़ी हुई प्रमुख झलकियां नजर आई. जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार के दो साल के बजट को मिला दे अलवर के लिए दर्जनों योजना सरकार को दी गई है.