ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ में शराब का कोटा लेने के लिए जुटे पूर्व सैनिक, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां - कोरोना गाइडलाइंस

अलवर के बहरोड़ में शनिवार को सरकारी चिंकारा कैंटीन के बाहर शराब का कोटा लेने के लिए पूर्व सैनिकों इकट्ठे हो गए थे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां सरेआम उड़ती नजर आई. इस दौरान बहरोड़ प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाइश की. शराब का कोटा लेने के लिए लगी पूर्व सैनिक की भीड़

Ex-soldiers gathering, liquor quota, अलवर न्यूज़
बहरोड़ में शराब का कोटा लेने के लिए लगी पूर्व सैनिक की भीड़
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 4:11 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ में शनिवार को सरकारी चिंकारा कैंटीन के बाहर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां सरेआम उड़ती नजर आई. दरअसल, यहां शराब का कोटा लेने के लिए पूर्व सैनिकों इकट्ठे हो गए और वो लगातार कैंटीन प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगा रहे थे.

पढ़ें: पार्किंग खाली, सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां... नए स्मार्ट पार्किंग स्पेस भी हो रहे डेवलप

वहीं, भीड़ लगने से जन अनुशासन पखवाड़े के नियमों की पालना नहीं किए होने पर बहरोड़ प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों की समझाइश की. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. पूर्व सैनिकों ने कैंटीन प्रबंधन पर आरोप लगाए कि ये लोग 2 दिन शराब बेचते हैं और उसके बाद कह देते हैं कि शराब खत्म हो गई. इसके बाद बची हुई शराब ब्लैक में बेचते हैं.

बहरोड़ में शराब का कोटा लेने के लिए लगी पूर्व सैनिक की भीड़

पढ़ें: राजस्थान का सबसे बड़ा COVID डेडिकेटेड अस्पताल RUHS फुल, बरामदों में बेड्स लगाकर किए जा रहे मरीज भर्ती

लॉकडाउन लगने की आशंका के चलते भी शराब लेने के लिए पूर्व सैनिकों की लंबी लाइन लग गई और कैंटीन प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाने लगे. पूर्व सैनिकों का गुस्सा देख प्रशासन ने गोदाम को 3 मई तक के लिए सील कर दिया गया. साथ ही समझाइश कर पूर्व सैनिकों को घर भेज दिया कि. ये पूरा घटनाक्रम करीब एक घंटे चला.

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ में शनिवार को सरकारी चिंकारा कैंटीन के बाहर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां सरेआम उड़ती नजर आई. दरअसल, यहां शराब का कोटा लेने के लिए पूर्व सैनिकों इकट्ठे हो गए और वो लगातार कैंटीन प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगा रहे थे.

पढ़ें: पार्किंग खाली, सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां... नए स्मार्ट पार्किंग स्पेस भी हो रहे डेवलप

वहीं, भीड़ लगने से जन अनुशासन पखवाड़े के नियमों की पालना नहीं किए होने पर बहरोड़ प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों की समझाइश की. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. पूर्व सैनिकों ने कैंटीन प्रबंधन पर आरोप लगाए कि ये लोग 2 दिन शराब बेचते हैं और उसके बाद कह देते हैं कि शराब खत्म हो गई. इसके बाद बची हुई शराब ब्लैक में बेचते हैं.

बहरोड़ में शराब का कोटा लेने के लिए लगी पूर्व सैनिक की भीड़

पढ़ें: राजस्थान का सबसे बड़ा COVID डेडिकेटेड अस्पताल RUHS फुल, बरामदों में बेड्स लगाकर किए जा रहे मरीज भर्ती

लॉकडाउन लगने की आशंका के चलते भी शराब लेने के लिए पूर्व सैनिकों की लंबी लाइन लग गई और कैंटीन प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाने लगे. पूर्व सैनिकों का गुस्सा देख प्रशासन ने गोदाम को 3 मई तक के लिए सील कर दिया गया. साथ ही समझाइश कर पूर्व सैनिकों को घर भेज दिया कि. ये पूरा घटनाक्रम करीब एक घंटे चला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.