बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ में शनिवार को सरकारी चिंकारा कैंटीन के बाहर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां सरेआम उड़ती नजर आई. दरअसल, यहां शराब का कोटा लेने के लिए पूर्व सैनिकों इकट्ठे हो गए और वो लगातार कैंटीन प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगा रहे थे.
पढ़ें: पार्किंग खाली, सड़कों पर पार्क हो रही गाड़ियां... नए स्मार्ट पार्किंग स्पेस भी हो रहे डेवलप
वहीं, भीड़ लगने से जन अनुशासन पखवाड़े के नियमों की पालना नहीं किए होने पर बहरोड़ प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों की समझाइश की. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. पूर्व सैनिकों ने कैंटीन प्रबंधन पर आरोप लगाए कि ये लोग 2 दिन शराब बेचते हैं और उसके बाद कह देते हैं कि शराब खत्म हो गई. इसके बाद बची हुई शराब ब्लैक में बेचते हैं.
लॉकडाउन लगने की आशंका के चलते भी शराब लेने के लिए पूर्व सैनिकों की लंबी लाइन लग गई और कैंटीन प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाने लगे. पूर्व सैनिकों का गुस्सा देख प्रशासन ने गोदाम को 3 मई तक के लिए सील कर दिया गया. साथ ही समझाइश कर पूर्व सैनिकों को घर भेज दिया कि. ये पूरा घटनाक्रम करीब एक घंटे चला.