अलवर. जिले के एनईबी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत फौजी कॉलोनी में मोबाइल टावर लगाने को लेकर पूर्व फौजी और पुलिस आमने-सामने हो गई. इस विवाद में मोबाइल कंपनी के कर्मचारी के कपड़े भी फट गए. फिलहाल मौके पर तनाव को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद है.
इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने दबंगई दिखाते हुए पूर्व फौजियों के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाने लग गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पूर्व फौजियों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार भी किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर विधायक और भाजपा नेता संजय शर्मा मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और मोबाइल टावर का काम रुकवा दिया.
नाराज स्थानीय लोगों ने मोबाइल कंपनी के सलाहकार पूर्व डीएसपी कैलाश भगवती के कपड़े फाड़ दिए. फिलहाल मौके पर तनाव को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद है. कॉलोनी के लोग भी टावर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें- कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
बता दें कि भाजपा विधायक संजय शर्मा मौके पर पहुंच गए और टावर का काम रुकवाने के लिए प्रशासन को आदेश दिया है. लेकिन प्रशासन और विधायक टावर नहीं लगने के आर्डर आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, विधायक संजय शर्मा ने मौके पर यूआईटी अधिकारियों को तलब किया है. इसके साथ ही निजी टावर की कंपनी को अनुमति दी है कि वह टावर नहीं लगाएगे.
वहीं, जब विधायक से यह सवाल पूछा गया कि पुलिस द्वारा पूर्व फौजियों के साथ खींचातानी, हाथापाई और अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया है वह बहुत निंदनीय है और जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाने की कोशिश भी की गई. तो उन्होंने कहा मेरी एसपी से बात हो चुकी है जो भी दोषी पुलिसकर्मी है. उसको कानून के अनुसार सजा मिलेगी.