अलवर. शहर में महंगाई राहत शिविर की शुरुआत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा गहलोत सरकार आम आदमी की सरकार है. इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री आम आदमी के लिए नई योजना बना रहे हैं. पहली बार बड़े स्तर पर इस तरह से कैंप लग रहे हैं. इन कैम्प का फायदा आम आदमी को मिलेगा. आम आदमी को सरकारी योजना का फायदा एक ही छत के नीचे मिल सकेगा. उसको सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि 10 सरकारी योजनाओं का फायदा आम आदमी को मिलेगा. पहली बार बड़े स्तर पर इस तरह से शिविर लगाए जा रहे हैं. ऑनलाइन योजनाओं के कारण लोगों को सरकारी कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते हैं. इन शिविरों में सभी सरकारी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद हैं. यह सरकार आम आदमी की है. इसलिए आम आदमी को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है. घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली मिल रही है. केंद्र सरकार अंबानी-अडानी जैसे पूंजीपतियों के लिए योजना बनाती है, लेकिन गहलोत सरकार आम आदमी के लिए काम कर रही है.
पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत का बड़ा दावा, मेरे कराए सर्वे के मुताबिक फिर बन रही कांग्रेस की सरकार
उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार हमेशा से आम आदमी, गरीब की सरकार रही है. आने वाले चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. केंद्र सरकार के सभी वादे झूठे हैं. केंद्र सरकार ने महंगाई कम करने, देश को विश्व गुरु बनाने, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने व बेरोजगारों को रोजगार देने सहित कई बड़ी-बड़ी घोषणा की थीं. लेकिन एक भी योजना पर काम नहीं हुआ. केंद्र सरकार केवल आम आदमी व गरीबों को धर्म और जाति के नाम पर लड़वा रही है. इस दौरान मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि वो लोग कहां हैं, जो कहते थे कि महंगाई कम होगी. पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे. लेकिन हालात खराब हैं, ना महंगाई कम हुई ना पेट्रोल- डीजल के दाम. देश में तेजी से बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है.