अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पिपरौली हाईवे रोड पर मलबे से भरे डंपर ने महिला को टक्कर मार दी. गंभीर हालत (Road Accident in Alwar) में उसे अलवर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर डंपर पर पथराव शुरू कर दिया. वहीं, घटना के बाद से डंपर चालक फरार है. मौके पर पुलिस का जाप्ता पहुंचा और समझाइश कर जाम खुलवाया.
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पिपरोली गांव के पास हाईवे रोड पर पशु के लिए चारा लेकर जा (Dumper Hit woman carrying cattle feed) रही सकीन (22) पत्नी अरफीन निवासी पिपरौली को डंपर ने टक्कर मार दी. महिला को गंभीर हालत में अलवर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने रोड पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया है. वहीं महिला के परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने पर मामले की जांच की जाएगी.
पढ़ें. अलवर में अलग-अलग हादसों में दो की मौत, चार लोग है घायल